All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

बेकिंग सोडा से चेहरे पर लौटेगी रौनक, पार्लर जाने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, इन परेशानियों से तुरंत मिलेगी निजात

How to use baking soda For skin Care: हर किसी को पिंपल्स मुक्त और ग्लोइंग स्किन वाला चेहरा पाने की चाहत होती है लेकिन, कई बार प्रदूषण और अनहेल्दी डाइट की वजह से चेहरे में तरह तरह की दिक्कतें होने लगती है. बेकिंग सोडा चेहरे से डेड स्किन को खत्म करता है और ग्लो को बढ़ाता है.

ये भी पढ़ें– Paytm और PhonePe को ऐसे टक्कर देने की तैयारी में Google, हर दुकान पर पेमेंट करना होगा अब और आसान!

How To Use Baking Soda To Remove Dark Spots: हर कोई सुंदर और बेदाग चेहरा चाहता है. लेकिन अनहेल्दी खान-पान, प्रदूषण और गलत लाइफस्टाइल के चलते कई बार चेहरे पर पिंपल्स, डार्क सर्कल्स होने लगते हैं. एक सुंदर और ग्लोइंग चेहरा आपकी पर्सनैलिटी को इंहैंस करता है और साथ ही इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बूस्ट होता है. इसलिए चेहरे की देखभाल बहुत जरूरी है. कई बार चेहरे से दाग धब्बे और पिंपल्स हटाने के लिए लोग तरह तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं. ये कुछ लोगों पर तो असर करते हैं लेकिन कई बार ये चेहरे को नुकसान भी पहुंचा देते हैं ऐसे आप चेहरे को क्लीन रखने के लिए घरेलू और देसी नुस्खे अपना सकते हैं.

चेहरे को दाग-धब्बे, पिंपल्स और डार्क सर्कल्स से मुक्त रखने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. हेल्थशॉट्स के अनुसार बेकिंग सोडा डेड से रूखापन दूर करता है और साथ ही बैक्टीरिया को भी नष्ट करता है. आइए जानते हैं कि आप बेकिंग सोडा चेहरे की किन किन समस्याओं में काम करता है…

ये भी पढ़ें– ‘कड़वी’ हो सकती है चीनी! किसानों पर भी मौसम की मार, कम उत्‍पादन से सप्‍लाई सुस्‍त, जल्‍द बंद हो जाएंगी मिलें

पिंपल्स से देता है छुटकारा: अगर आपके चेहरे पर हल्के और छोटे मुंहासे हैं इन्हें बेहद कम टाइम पर सुखाना चाहते हैं तो आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बाउल में बेकिंग सोडा लेना होगा और इसमें पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाना होगा. इस पेस्ट को अपने चेहरे में उस जगह पर लगाएं जहां पर पिंपल्स हैं. करीब 15 मिनट तक इसे लगाकर रखें. इसके बाद फेश वॉश कर लें. ऐसा आपको 24 घंटे में दो से तीन बार करना होगा.

डार्क स्पॉट्स को कम करता है: चेहरे को डॉर्क स्पॉट को भी कम करने में बेकिंग सोडा काफी फायदेमंद है. इसमें ब्लीचिंग के गुण पाए जाते हैं जिससे डॉर्क सर्कल्स को कम करने में मदद मिलती है. अगर आप सप्ताह में तीन से चार बार इसका इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको डॉर्क स्पॉट से छुटकारा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें– PPF Scheme: बजट से पहले पीपीएफ स्कीम लिमिट पर बड़ा अपडेट, हो सकता है ये बदलाव

ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद मिलती है: बेकिंग सोडा का इस्तेमाल ब्लैकहेड्स को हटाने में भी मदद मिलती है. इसके साथ ही चेहरे को नरम करने में भी इससे मदद मिलती है. हालांकि ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि चेहरे पर ज्यादा जोर से स्क्रब न करें. इससे चेहरे पर जलन और खुजली शुरू हो सकती है.

डेड स्किन को हटाने में मिलती है मदद : कई बार अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से चेहरे की स्किन डेड होने लगती है और त्वचा अपनी चमक खो देती है. चेहरे पर ग्लो वापस पाने के लिए भी यह काफी मदद करता है. इससे स्किन के पोर्स ओपेन होते हैं जिससे स्किन के अंदर तक आसानी से हवा पहुंच पाती है.

ये भी पढ़ें– Budget 2023: 8th Pay Commission को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, लोगों को मिलेगा ये फायदा

चिकनपॉक्स में राहत देता है: चिकनपॉक्स जिसे छोटी माता के नाम से जानते हैं से होने वाली खुजली को दूर करने में भी बेकिंग सोडा काफी कारगर है. नहाने के पानी में एक बेकिंग सोडा लें और साथ में एक कप ओटमील को पानी में मिला लें. इससे बाथ लेने से जलन और खुजली कम होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top