All for Joomla All for Webmasters
टेक

महज दो साल में Google को तबाह कर देगा ChatGPT, Gmail के क्रिएटर ने किया बड़ा दावा

काफी समय से ये चर्चा चल रही है कि ChatGPT से गूगल के सर्च बिजनेस को काफी नुकसान पहुंच सकता है. अब इसे लेकर जीमेल के क्रिएटर ने भी कहा है गूगल को चैटजीपीटी महज 2 सालों में खत्म कर देगा.

नई दिल्ली. कुछ समय पहले ही ये रिपोर्ट सामने आई थी कि गूगल मैनेजमेंट में Open AI के ChatGPT को लेकर काफी हलचल है. मैनेजमेंट को अपने सर्च बिजनेस के लिए ChatGPT से खतरा महसूस हो रहा है. इसलिए खुद सीईओ सुंदर पिचाई ने कई दौर की बैठकें भी की थी. इस बीच Gmail के क्रिएटर Paul Buccheit का बयान भी खूब चर्चा में है. पॉल ने कहा है कि नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल सर्च इंजन दिग्गज गूगल को अगले दो सालों में खत्म कर सकता है.

ये भी पढ़ेंApple विकसित कर रहा आईओएस 17: रिपोर्ट

पिछले साल नवंबर में लॉन्च होने के एक हफ्ते के भीतर ही इसे ChatGPT 10 लाख से ज्यादा यूजर्स ने एक्सेस कर लिया था. ये AI टूल गूगल की तुलना में काफी पावरफुल है. क्योंकि, गूगल के सर्च रिजल्ट्स लिंक पर बेस्ड होते हैं. लेकिन, चैटजीपीटी बहुत आसान सी भाषा में कठिन विषयों को भी समझा देता है. इसकी भाषा बिल्कुल भी मशीनी नहीं लगती.

ट्वीट्स में पॉल कही ये बात
जीमेल के क्रिएटर Paul Buccheit ने ट्वीट्स की एक सीरीज में कहा है कि गूगल एक या दो साल में पूरी तरह खत्म हो सकता है. AI सर्च इंजन रिजल्ट पेज को खत्म कर देगा. यहीं से कंपनी सबसे ज्यादा पैसा कमाती है. अगर कंपनी AI पर महारत हासिल कर भी ले तब भी कंपनी अपने व्यवसाय के सबसे मूल्यवान हिस्से को नष्ट किए बिना इसे पूरी तरह से डिप्लॉय नहीं कर सकती.

पॉल ने विस्तार से बताया कि चैट जीपीटी सर्च इंजनों के साथ वही करेगा जो गूगल ने Yellow Pages (गूगल सर्च इंजन से पहले मौजूद इंफॉर्मेशन डायरी) के साथ किया था और AI सर्च इंजन रिजल्ट पेज को एलिमिनेट भी करेगा, जहां से गूगल जैसे सर्च इंजन अपना सबसे ज्यादा पैसा बनाते हैं.

पॉल ने कहा कि भले ही Google जैसे सर्च इंजन ने OpenAI- बेस्ड AI मॉडल का अपना वर्जन बनाकर AI तक अपनी पकड़ मजबूक कपरने की कोशिश की है. लेकिन वे अपने व्यवसाय के सबसे मूल्यवान हिस्से को नष्ट किए बिना इसे पूरी तरह से तैनात नहीं कर पाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top