All for Joomla All for Webmasters
राशिफल

February Horoscope 2023: फरवरी महीने में किसका होगा भाग्योदय, किसे मिलेंगे शानदार मौके? पढ़ें मासिक राशिफल

Monthly horoscope

Monthly Horoscope February 2023: फरवरी, 2023 का दूसरा महीना, कई अवसरों से भरा हुआ है! यदि आप अपने किसी कार्य  के लिए सही समय की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो यह आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। फरवरी का महीना कई मायनों में 2023 की सही शुरुआत की तरह महसूस किया जा सकता है। फरवरी पहला पूरा महीना है जिसमें मंगल ग्रह और बुध ग्रह आगे बढ़कर  पूर्ण रूप से कार्य करेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फरवरी माह ग्रह और नक्षत्रों के हिसाब से काफी खास होने वाला है। क्योंकि इस माह सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं। फरवरी माह में तीन ग्रहों का राशि परिवर्तन हो रहा है। जहां ग्रहों के राजा सूर्य 13 फरवरी 2023, सोमवार को सुबह 09 बजकर 57 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं। वहीं बुध ग्रह 7 फरवरी 2023, मंगलवार को सुबह 07 बजकर 38 मिनट को मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसके बाद 27 फरवरी तक इस राशि में विराजमान रहेंगे। इसके साथ ही शुक्र ग्रह 15 फरवरी  2023, बुधवार को रात 8 बजकर 12 मिनट पर लग्न राशि मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। आइए जानते हैं फरवरी महीने में होने वाले इन ग्रह गोचर का इस महीने राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 

ये भी पढ़ेंBudget 2023: व्यापारियों के लिए पेंशन योजना से होगी बल्ले-बल्ले, सरकार से कर दी बड़ी मांग

मेष
मेष राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना ढेर सारी खुशियां और सफलता लिए हुए है। माह की शुरुआत में आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप जिस काम का बीड़ा उठाएंगे उसमें आपको अपने मित्रों और परिजनों की पूरी मदद मिलेगी। इस दौरान आप अपने कार्यक्षेत्र में अपना बेस्ट परफारमेंस देने में कामयाब रहेंगे। सीनियर आपके काम की तारीफ करेंगे। यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे तो आपको बेहतर जगह से ऑफर आ सकता है। व्यवसाय में आप खुद को बुलंदियों पर पहुंचते हुए पाएंगे। माह के दूसरे सप्ताह में कोर्ट-कचहरी से जुड़ी कोई बड़ी मुश्किल हल हो सकती है। यदि आप लंबे समय से मकान के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे थे तो वह पूरी हो सकती है। माह के मध्य में आपकी प्रगति की राह में आपका अहंकार आड़े आ सकता है। इस दौरान आपको दिल की बजाय दिमाग से काम करने की ज्यादा जरूरत रहेगी। हालांकि इस दौरान होने वाली यात्राएं आपके लाभ का कारण बनेगी और आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। माह के उत्तरार्ध में आपको धन खूब सोच-समझकर करना होगा, अन्यथा आगे आपको पैसों की किल्लत जूझनी पड़ सकती है। इस दौरान आपको अपने शत्रु और सेहत को लेकर भी खूब सावधान रहने की जरूरत रहेगी। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास बढ़ेगा। लव पार्टनर के साथ हंसी खुशी के पल बिताने के खूब अवसर प्राप्त होंगे। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। माह के अंत में जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे। 

वृष 
वृष राशि के जातकों के लिए फरवरी माह मिलाजुला रहने वाला है। माह की शुरुआत कुछेक चिंताओं को लिए रहने वाली है। संतान से जुड़ी किसी समस्या को लेकर मन थोड़ा परेशान रहेगा। अचानक से आने वाले बड़े खर्च भी आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगे। हालांकि यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी और माह के मध्य तक आपको चीजें अपने अनुकूल होती नजर आएंगी। माह के दूसरे सप्ताह में कार्यक्षेत्र में कामकाज का ज्यादा बोझ बना रहेगा। इस दौरान आपको सीनियर और जूनियर से कम ही सहयोग प्राप्त हो पायेगा। इस दौरान अपने काम किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल बिल्कुल न करें। यदि आप व्यवसाय में हैं तो धन के लेन-देन में खूब सावधानी बरतें। कामकाज की व्यस्तता के चलते परिवार के लिए समय न निकाल पाने के कारण मन चिंतित रहेगा। हालांकि माह के मध्य में आपको अपने जीवन की गाड़ी पटरी पर बैठती हुई नजर आएगी और इस दौरान आप अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने लिए खूब समय निकाल सकेंगे। माह का उत्तरार्ध आपके कारोबार के लिए शुभता और लाभ लिए है। इस दौरान आप मनचाहा लाभ प्राप्त करने में कामयाब होंगे। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से भी यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने पर बात बन जाएगी। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी। परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। 

मिथुन 
छोटी-मोटी परेशानियों को यदि नजरंदाज कर दिया जाए तो कुल मिलाकर मिथुन राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना शुभ रहने वाला है और उन्हें इस माह मेहनत का उम्मीद से कहीं ज्यादा फल मिलेगाा। यदि आप किसी परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं तो आपको माह के प्रांरभ में कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। इस दौरान करियर-कारोबार की तलाश पूरी हो सकती है। किसी महिला मित्र की मदद से कोई अटका काम पूरा होने से आपके मन को बड़ी राहत मिलेगी। यदि आप लंबे समय से कोई वाहन या सुख-सुविधा से जुड़ी चीज लेने की सोच रहे थे तो संभव है कि इस माह आपकी यह इच्छा भी पूरी हो जाए। माह के दूसरे सप्ताह में अचानक से बड़ी धनराशि प्राप्त हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा। माह के मध्य में घर के किसी बुजुर्ग की तबीयत को लेकर थोड़ा मन चिंतित रह सकता है। हालांकि करियर और कारोबार की दृष्टि से यह समय शुभता और सफलता लिए रहने वाला है। इस दौरान व्यापार के विस्तार की योजनाएं फलीभूत होती नजर आएंगी। हालांकि इस दौरान आप धन की कमी कुछ महसूस कर सकते हैं। माह के उत्तरार्ध में अपने काम में लापरवाही से बचें, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। खट्टी-मीठी तकरार के साथ प्रेम संबंध मधुर बने रहेंगे। कठिनाई के समय में आपका जीवनसाथी संबल बनेगा। 

ये भी पढ़ें1 फरवरी 2023 से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा क्या असर

कर्क 
कर्क राशि के जातकों को इस माह अपनी सेहत और संबंध दोनों का खूब ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। माह की शुरुआत में कर्क राशि के लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में कुछेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपने सीनियर और जूनियर से उम्मीद के अनुसार सहयोग न मिल पाने के कारण मन थोड़ा खिन्न रहेगा। चूंकि इस दौरान समय आपके अनुकूल नहीं रहेगा, ऐसे में आपको लोगों को मिलाजुला कर चलना ही उचित रहेगा। सेहत की दृष्टि से भी यह समय आपके लिए अधिक शुभ नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान कोई पुरानी बीमारी उभरने या फिर मौसमी बीमारी के चलते आपको शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है। ऐसे में शरीर से संबंधित किसी भी समस्या को भूलकर भी नजरंदाज न करें अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। माह के मध्य में छोटी या लंबी दूरी की यात्रा का योग बनेगा। यात्रा के दौरान अपने सामान का खूब ख्याल रखें और इस दौरान वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। व्यापार से जुड़े लोगों को माह के तीसरे सप्ताह में किसी योजना या कारोबार में धन लगाने से पहले खूब सोच-विचार कर लेना चाहिए, अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है। यदि आपका कोई विवाद कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो उसे यदि आपसी सहमति से कोर्ट के बाहर सुलझा लें तो बेहतर रहेगा। कामकाजी महिलाओं को इस दौरान घर और कार्यक्षेत्र में तालमेल बिठाने में मुश्किलें आ सकती हैं। प्रेम संबंध की दृष्टि से आपको इस माह खूब सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। इस संबंध में कोई भी फैसला जल्दबाजी या भावनाओं में बहकर लेने से बचना चाहिए। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। 

सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए फरवरी महीने का पूर्वार्ध गुडलक लिए हुए है। फरवरी महीने की शुरुआत में आपको सौभाग्य और स्वजनों का पूरा साथ मिलेगा। महीने की शुरुआत में ही कोई बहुप्रतीक्षित कार्य पूरा होगा जिससे आपके भीतर गजब का आत्मविश्वास और उत्साह बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। लोग आपके कार्य की तारीफ करते नजर आएंगे। इस महीने आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी, जिससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। करियर और कारोबार में मनचाही प्रगति होगी। व्यापार से जुड़े लोगों की बाजार में साख बढ़ेगी। माह की शुरूआत से ही व्यवसाय में मनचाहा लाभ प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। कोर्ट-कचहरी में चल रहे किसी मामले या फिर संपत्ति विवाद में आपकी विजय होगी। माह के मध्य  का समय रिश्ते-नातों की दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान घर-परिवार के किसी सदस्य या फिर जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है। किसी भी मसले को विवाद की बजाय संवाद से सुलझाएं अन्यथा बात ज्यादा बढ़ सकती है। इस दौरान कार्यक्षेत्र अथवा निजी जीवन में किसी चीज को पाने के लिए गलत चीज का सहारा न लें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। हालांकि कठिनाई भरी स्थितियां लंबे समय नहीं रहेंगी और माह के उत्तरार्ध में एक बार फिर से आपको सौभाग्य का साथ मिलने लगेगा। प्रेम संबंध में किसी भी प्रकार की गलतफहमी से बचें। खुद के साथ जीवनसाथी की सेहत को लेकर सजग रहें। 

कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना मिलाजुला रहने वाला है। महीने की शुरुआत में कामकाज की व्यस्तता बनी रहेगी। इस दौरान कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। कमीशन पर काम करने वालों को टारगेट पूरा करने को लेकर चिंता बनी रहेगी तो वहीं व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में मंदी का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान आपको अपने सेहत और संबंध को लेकर खूब सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान अपनी दिनचर्या और खान-पान का विशेष ख्याल रखें। यदि आप रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं तो आपको भले ही फरवरी माह के पूर्वार्ध में सफलता न मिले लेकिन माह के उत्तरार्ध में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं क्योंकि यह समय आपके लिए पूरी तरह से अनकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधियों की चाल नाकाम होगी और आप एक बार फिर अपने परिश्रम और प्रयास से अपने को बेहतर साबित करने में कामयाब होंगे। माह के उत्तरार्ध का समय विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। यदि आप विदेश में जाकर बसने या नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो आपकी राह में आ रही अड़चनें दूर होंगी। इस दौरान परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। फरवरी महीने की शुरुआत में अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचना चाहिए। प्रेम संबंध की दृष्टि से भले ही पूर्वार्ध शुभ न हो लेकिन उत्तरार्ध में आपकी बात बनते हुए नजर आएगी और आप अपने लव पार्टनर के साथ सुखद पल व्यतीत करेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 

ये भी पढ़ेंCheque Clearance के लिए MICR Code होता है जरुरी, ऑनलाइन ऐसे पता लगाएं कोड

तुला 
सेहत से जुड़ी छोटी-मोटी परेशानियों को यदि छोड़ दें तो तुला राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना पूरी तरह से अनकूल रहने वाला है। माह की शुरुआत में ही आपको सुख-संपत्ति की प्राप्ति के योग बनेंगे। यदि आपने पहले किसी योजना में धन निवेश किया है तो आपको उसका लाभ प्राप्त हो सकता है। व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं लाभप्रद साबित होंगी। कारोबार को विस्तार देने के प्रयास सफल होंगे। नौकरीपेशा लोगों को उन्नति के योग बनेंगे। बहुप्रतीक्षित ट्रांस्फर या प्रमोशन की ख्वाहिश पूरी हो सकती है। घर-परिवार के मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। लंबे समय बाद किसी प्रिय से भेंट संभव है। यदि आपका किसी के साथ भूमि-भवन आदि को लेकर विवाद चल रहा है तो किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से उसे दूर करने में कामयाब होंगे। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही अड़चनें दूर होंगी। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार की दिशा में प्रयासरत थे तो फरवरी माह के मध्य में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। यह समय करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि इस समय आपको अपनी दिनचर्या और खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा, अन्यथा आपको पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। माह के उत्तरार्ध में किसी पुरानी बीमारी के उभरने की आशंका भी बनी रहेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता को पाने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह महीना आपके लिए अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ बेहतर ट्यूनिंग बनी रहेगी। खट्टी-मीठी तकरार के साथ वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

वृश्चिक 
वृश्चिक राशि के जातकों को फरवरी के महीने में इस सूत्र का हमेशा ध्यान रखना होगा कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी। इस माह आपको अपने जीवन से जुड़े किसी भी क्षेत्र में खूब सोच-समझकर कदम उठाने की आवश्यकता रहेगी। किसी के बहकावे में आकर भूलकर भी कोई ऐसा शॉर्टकट न अपनाएं जिसके कारण आपको भविष्य में बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ें। नौकरीपेशा लोगों को अपना काम किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना चाहिए। माह के दूसरे सप्ताह में करियर और कारोबार को लेकर कुछेक परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर का सहयोग कम प्राप्त हो पाएगा। इस दौरान किसी कागज पर ठीक से पढ़-समझकर ही साइन करें और किसी कार्य को करने के लिए गलत रास्ते का सहारा लेने से बचें, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। माह के मध्य में घर-परिवार से जुड़ी कुछ परेशानियां आपकी चिंता का कारण बनेंगी। भाई या बहन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। परिवार के किसी बुजुर्ग व्यक्त्ति की सेहत को लेकर भी मन चिंतित रहेगा। इस दौरान प्रेम संबंध में भी सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और कोई भी बड़ा फैसला लेते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। माह के उत्तरार्ध का समय आपके करियर और कारोबार के लिए अनुकूल साबित होगा। इस दौरान आपको इन दोनों ही क्षेत्र में मनचाही प्रगति मिलेगी। हालांकि इस दौरान आपको मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने का खतरा बना रहेगा। ऐसे में अपनी सेहत का खूब ख्याल रखें। 

धनु 
धनु राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना मिलाजुला रहने वाला है। इस महीने आपको अपने करियर और कारोबार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। हालांकि कठिन हालात में आपको स्वजनों का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। महीने की शुरुआत से ही आपको अपने धन का प्रबंधन करने की जरूरत रहेगी। किसी भी तरह की फिजूलखर्ची से बचें, अन्यथा माह के अंत तक आपको धन उधार लेने तक की नौबत आ सकती है। नौकरीपेशा लोगों को अपने सीनियर और जूनियर दोनों से ही बनाकर चलने की जरूरत रहेगी। कार्यक्षेत्र में लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें और अपने काम में अपना शतप्रतिशत देने का प्रयास करें। घर-परिवार हो या फिर कारोबार इस माह आपकी बात से ही बात बनेगी और बात से ही बात बिगड़ेगी। ऐसे में बातचीत के दौरान क्रोध में कोई गलत शब्द बोलने से बचें। माह के मध्य में उन लोगों से खूब सावधान रहे जो आपके सामने आपकी तारीफ और पीठ पीछे आपको नुकसान पहुंचाने की फिराक में लगे रहते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान मार्केट में फंसे पैसे को निकालने में परेशानी झेलनी पड़ सकती है। साथ ही साथ अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। हालांकि माह के उत्तरार्ध में स्थिति आपके अनुकूल होती नजर आएगी और आप व्यक्ति विशेष की मदद से मनचाहा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। प्रेम संबंध के लिए यह माह अनुकूल रहेगा। कठिन समय में आपका लव पार्टनर मददगार साबित होगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। माता की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।

मकर 
मकर राशि के जातकों को फरवरी के महीने में किसी भी चीज की अति करने से बचना चाहिए। साथ ही साथ सेहत और संबंध न बिगड़ने पाये इसका भी पूरा ख्याल रखना होगा। माह की शुरुआत में ही परिवार के किसी सदस्य के साथ वाद-विवाद होने कारण मन खिन्न रहेगा। वाद-विवाद अधिक न बढ़ने पाए इसके लिए गलत शब्दों का प्रयोग करने से बचें। प्रेम या वैवाहिक संबंध को बेहतर बनाने के लिए आपको अपने पार्टनर की भावनाओं को इग्नोर करने से बचना होगा। किसी भी गलतफहमी को दूर करने में कोई महिला मित्र काफी मददगार साबित हो सकती है। फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में करियर और कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। हालांकि यात्रा के दौरान अपनी सेहत खूब ख्याल रखें। माह के मध्य में आपको अचानक से कहीं बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो आपको बाजार में आई अचानक से तेजी का लाभ मिलेगा अथवा मार्केट में फंसा पैसा अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। कारोबार को आगे बढ़ाने की दिशा में किए गये प्रयास सफल होंगे। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर होंगी। माह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ी किसी बड़ी सफलता से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। प्रेम संबंध में यदि कोई गलतफहमी पैदा हो तो उसे विवाद की बजाय संवाद से सुलझाएं। माह के उत्तरार्ध में परिवार के साथ अचानक से कहीं तीर्थयाात्रा का योग बन सकता है। 

कुंभ 
कुंभ राशि के जातकों की फरवरी महीने की शुरुआत कुछ चुनौती भरी रह सकती है। इस दौरान आपको घर और बाहर दोनों जगह तमाम तरह की समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। साथ ही साथ सेहत भी नरम रह सकती है। ऐसे में आपको हारिये न हिम्मत, बिसारिए न राम की कहावत को याद रखना होगा। नौकरीपेशा लोगों को इस माह अपने टारगेट को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की जरूरत रहेगी। वहीं व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में आई मंदी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप किसी के साथ पार्टनरशिप में कोई कारोबार करने की सोच रहे हैं तो इससे संबंधित कोई भी फैसला सोच-समझकर लें। माह के दूसरे सप्ताह में अचानक से कुछेक बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान पढ़ने-लिखने वाले छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। माह के मध्य का समय सेहत और संबंध दोनों की दृष्टि से शुभ नहीं कहा जाएगा। इस दौरान किसी बात को लेकर जहां स्वजनों के साथ तकरार हो सकती हैं, वहीं मौसमी बीमारी के चलते आपको शारीरिक कष्ट उठाने पड़ सकते हैं। इस माह वाहन खूब सावधानीपूर्वक चलाएं, अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है। माह के उत्तरार्ध में अपने भीतर किसी भी प्रकार का अभिमान न आने दें। इस दौरान किसी भी कार्य में सफलता के लिए सभी को मिलाकर चलना उचित रहेगा। माह के अंत में सुख-सुविधा से जुड़ी किसी बहुप्रतीक्षित चीज का का क्रय हो सकता है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह महीना मिलाजुला रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ खट्टी-मीठी तकरार चलती रहेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 

मीन 
मीन राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना खुशियां और बड़ी उपलब्धियां लेकर आया है। जो लोग लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे, इस माह उन्हें किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से एक बेहतर अवसर प्राप्त होगा। फरवरी महीने की शुरुआत से ही आपको जीवन से जुड़े प्रत्येक क्षेत्र में अनुकूलता नजर आएगी और इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को फरवरी महीने के पहले सप्ताह में अचानक से बड़े लाभ की प्राप्ति हो सकती है। यदि आप लंबे समय से अपने कारोबार को विस्तार देने की योजना पर काम कर रहे थे तो इसम महीने यह साकार हो जाएगी। बाजार में आपकी साख बढ़ेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को माह के मध्य तक कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। संतान से जुड़ी कोई बड़ी उपलब्धि आपके मान-सम्मान को बढ़ाएगी। माह के मध्य का समय आपके करियर के लिए गुडलक लिए रहने वाला है। यदि आप अपनी नौकरी में बदलाव या प्रोन्नति का इंतजार कर रहे थे तो आपकी यह कामना पूरी हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे। हालांकि इस दौरान सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर खर्च भी खूब होगा। माह के अंत में अचानक से इष्ट-मित्रों के साथ लंबी दूरी की यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है। प्रेम संबंध की दृष्टि से फरवरी का महीना बेहद शुभ रहने वाला है। आपका लव पार्टनर इस माह आपको कोई बड़ा सरप्राइज दे सकता है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। परिवार के साथ हंसी-खुशी के पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top