All for Joomla All for Webmasters
गोवा

GOA: गोवा जा रहे हैं तो अब बिना पूछे न लें किसी के साथ सेल्फी, जान लीजिए क्या है नया नियम?

GOA: अगर आप गोवा जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि किसी टूरिस्ट के साथ उससे बिना पूछे सेल्फी न लें. अगर आपको किसी अन्य पर्यटक या लोगों के साथ सेल्फी लेनी है, तो पहले उनकी परमिशन लें.

ये भी पढ़ेंH1 Visa Registration: 2024 के लिए 1 मार्च से शुरू होगा एच-1बी वीजा पंजीकरण, रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगा कन्फर्मेशन नंबर

GOA: अगर आप गोवा जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि किसी टूरिस्ट के साथ उससे बिना पूछे सेल्फी न लें. अगर आपको किसी अन्य पर्यटक या लोगों के साथ सेल्फी लेनी है, तो पहले उनकी परमिशन लें. यह निर्देश सलाह के तौर पर गोवा टूरिस्ट डिपार्टमेंट ने जारी किया है. इन निर्देशों को टूरिस्टों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है. अगर आप अन्य पर्यटकों के साथ सेल्फी लेना चाहते हों या उनकी तस्वीरें क्लिक करना चाहते हों, तो गोपनीयता का सम्मान करने के लिए पहले उनकी परमिशन लें.

इन निर्देशों का उद्देश्य पर्यटकों की गोपनीयता की रक्षा करना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इसके साथ ही बेईमान तत्वों द्वारा धोखा खाने से बचना है. इसके साथ ही पर्यटन विभाग ने कई अन्य निर्देशों को भी जारी किया है जिनके तहत समुद्र तटों और खुले क्षेत्रों में शराब का सेवन प्रतिबंधित है. खुले में शराब का सेवन दंडनीय अपराध है. सिर्फ कानूनी रूप से लाइसेंस प्राप्त परिसरों में ही शराब का सेवन किया जा सकता है. पर्यटन विभाग का कहना है कि गोवा में पर्यटक गोवा जाने वाले टूरिस्टों को बिना पंजीकृत वाहनों को किराये पर लेने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें– SBI Home Loan: एसबीआई दे रहा सस्ती दरों पर होम लोन, प्रोसेसिंग फीस भी माफ, जल्‍दी करें-खत्‍म न हो जाए ऑफर

ऐसे ही वाहनों को किराये पर लें जिनका परमिट वैध हो. गौरतलब है कि गोवा में हर साल देश और विदेश से लाखों सैलानी आते हैं. यह टूरिस्टों के बीच एक लोकप्रिय बीच डेस्टिनेशंस है, जहां घूमना हर किसी सैलानी का सपना होता है. पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे पानी के खेल और नदी परिभ्रमण की बुकिंग के लिए अवैध दलालों या एजेंटों के चक्कर में न फंसे.  ऐसी सेवाएं सिर्फ पंजीकृत ट्रैवल एजेंटों या पंजीकृत ऑनलाइन पोर्टल से ही बुक कराएं. एडवाइजरी में कहा गया है कि खुले क्षेत्रों में खाना पकाना प्रतिबंधित है और इस नियम का उल्लंघन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना या मुकदमा हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top