All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Layoffs: घाटे से घबराई कंपनी, छीनेगी और 6 हजार कर्मचारियों की नौकरी, फिर किया छंटनी का ऐलान

फिलिप्स के CEO रॉय जैकब्स ने कहा कि 2022 का साल कंपनी और हमारे हितधारकों के लिए काफी मुश्किल था. इसलिए हम अपने क्रियान्वयन और प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए छंटनी जैसा कड़ा कदम उठा रहे हैं.

नई दिल्ली. गूगल, ट्विटर, अमेजन, मेटा और फेसबुक समेत कई दिग्गज कंपनियों में हुई छंटनी के बाद नीदरलैंड की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मेडिकल डिवाइस कंपनी फिलिप्स (Layoffs in Philips) ने भी बड़ी घोषणा की है.  यह कंपनी अगले 2 साल में ग्लोबल लेवल पर 6,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. इससे पहले अक्टूबर में कंपनी ने अपने कर्मचारियों की संख्या में 4,000 की कमी करने की घोषणा की थी. यह कटौती इसके अतिरिक्त है.

ये भी पढ़ेंAdani के शेयरों में गिरावट के बाद LIC की सफाई, 26 हजार करोड़ रुपये के फायदे में है इंश्योरेंस कंपनी

एम्टर्डम मुख्यालय वाली कंपनी चीन में कोविड की वजह से वैश्विक स्तर पर नुकसान को झेल रही है. इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध ने भी कंपनी को प्रभावित किया है. कंपनी को 2022 में 1.6 अरब यूरो का शुद्ध घाटा हुआ है जबकि 2021 में कंपनी ने 3.3 अरब यूरो का शुद्ध लाभ कमाया था।

‘मुश्किल फैसला, लेकिन जरूरी था’
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रॉय जैकब्स ने कहा कि 2022 का साल फिलिप्स और हमारे हितधारकों के लिए काफी मुश्किल था. ‘‘हम अपने क्रियान्वयन और प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए कदम उठा रहे हैं.’’ अक्टूबर में कंपनी की बागडोर संभालने वाले जैकब्स ने कहा कि फिलिप्स को प्रदर्शन और उत्पादकता में सुधार के लिए काम करने के तरीके को सरल बनाने की जरूरत है.

दो चरणों होगी कर्मचारियों की छंटनी
फिलिप्स ने कहा, 6,000 नौकरियों को एक साथ खत्म नहीं किया जाएगा. पहले चरण के तहत 2023 में कुल 3,000 नई नौकरियों में कटौती की जाएगी. वहीं, 2025 तक विश्व स्तर पर लगभग 6,000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी.

ये भी पढ़ेंBank Strike Alert: राहत! 30 और 31 जनवरी को खुलेंगे बैंक, हड़ताल हुई स्थगित

फिलिप्स ने हाल में प्रोडक्ट्स के रिकॉल से हुए कंपनी को हुए नुकसान को छंटनी की वजह बताई है. कंपनी ने कहा कि कुछ समय पहले कंपनी ने दोषपूर्ण स्लीप रेस्पिरेटर्स की वजह से भारी मात्रा में अपने उत्पादों को वापस लिया था. इससे उसे अमेरिका में कई मुकदमों का सामना भी करना पड़ रहा है.
वहीं, फर्म को 2022 की चौथी तिमाही के लिए 105 मिलियन यूरो (114 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ, जबकि पिछले वर्ष के लिए कुल 1.605 बिलियन यूरो का नुकसान उठाना पड़ा.

(एपी के इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top