All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

कुख्यात नक्सली अनिल भुइयां ने किया आत्मसमर्पण, झारखंड पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

सीआरपीएफ 134 बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार का कहना है कि पिछले कई माह से अनिल भुइयां के पीछे पुलिस पड़ी हुई थी. तब जाकर इसने आत्मसमर्पण किया है. राज्य सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत मिलने वाला लाभ अनिल भुइयां को दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Haldwani News: मायके जाने के नाम पर निकली पत्नी होटल में मिली प्रेमी के साथ, पति ने उठाया यह कदम

पलामू. नक्सली संगठन जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर अनिल भुइयां उर्फ प्रकाश जी उर्फ जयप्रकाश ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली कमांडर ने पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा और सीआरपीएफ 134 बटालियन के कमांडेंट के समक्ष आत्मसमर्पण किया. अनिल भुइयां का कई अपराधिक इतिहास रहा है. कई नक्सली वारदात में पलामू और गढ़वा पुलिस को उसकी तलाश थी.

ये भी पढ़ें– IMF का दावा- 2023 में भारत और चीन चलाएंगे दुनिया, दोनों देशों के कंधों पर होगी ग्‍लोबल ग्रोथ की जिम्‍मेदारी

मामले का खुलासा करते हुए एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया की पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के डोकरा सिमरहट टोला निवाली कपिल भुइयां का पुत्र अनिल भुइयां (नक्सली) अपने घर छुट्टी में आया हुआ था. इन दिनों संगठन के कार्यकलाप से संतुष्ट नहीं था. यही वजह है कि आत्मसमर्पण नीति के तहत पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. चैनपुर थाना क्षेत्र के कुकुरकोटा गांव में स्कॉर्पियो गाड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने समेत कई कांडों में पुलिस को इसकी तलाश थी.

ये भी पढ़ें– NBFC FD Rates: वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी! ये NBFC बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहे हैं 8% से ज्यादा ब्याज

पुलिस लगी थी अनिल के पीछे
अनिल पिछले कई सालों से JJMP नक्सली संगठन में सब जोनल कमांडर के पद पर कार्य कर रहा था. झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति और पलामू पुलिस के अथक प्रयास से प्रभावित होकर एसपी चंदन कुमार सिन्हा सीआरपीएफ 134 बटालियन सुदेश कुमार और सीआरपीएफ 172 बटालियन के समादेष्टा निपेंद्र कुमार सिंह के समक्ष आज अनिल भुइयां ने एक 315 देसी कट्टा के साथ आत्मसमर्पण किया है.

सीआरपीएफ 134 बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार का कहना है कि पिछले कई माह से अनिल के पीछे पुलिस पड़ी हुई थी. तब जाकर इसने आत्मसमर्पण किया है. राज्य सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत मिलने वाला लाभ अनिल भुइयां को दिया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top