All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

टीवी-पंखा सब चलाता है ये छोटू जनरेटर, चार्ज करने के लिए न बिजली चाहिए न तेल

अगर लाइट चली जाए तो लगता है सारे काम रुक गए हैं. न टीवी चल पाती है, और न ही इंटरनेट मॉडम. हर कोई जनरेटर तो नहीं खरीद सकता, लेकिन मात्र कुछ रुपये खर्च करके घर पर पोर्टेबल जनरेटर लाया जा सकता है.

बिजली जाना आम बात है. सर्दी के मौसम में तो उतना एहसास नहीं होता, लेकिन अगर गर्मी में लाइट चली जाए तो थोड़ी देर में ही परेशानी होने लगती है. कुछ लोग घर पर इन्वर्टर रखते हैं, लेकिन इससे बड़े एप्लायंस नहीं चलाए जा सकते हैं. वहीं कुछ घरों में जनरेटर का भी इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि जनरेटर खरीदना सबसे बस की बात नहीं, क्योंकि ये दाम में महंगे आते  हैं, और तेल भी खाते हैं.

ये भी पढ़ें– Nothing Phone (2) Launch: इसी साल लॉन्च होने वाला है नथिंग फोन (2), लेकिन भारतीय यूजर्स को करना होगा इंतजार

तो अगर आप कम कीमत में जनरेट खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कई ऑप्शन है. इसी में से एक पोर्टेबल सोलर पावर जनरेटर भी है. ये जनरेटर देखने में काफी कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ आता है. अमेज़न पर कई तरह के पोर्टेबल जनरेटर हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…

Sarrvad Portable Solar Power Generator: यह एक पोर्टेबल जनरेटर है, और इसमें ग्राहकों को 150W AC आउटपुट मिलता है. इसका वजह सिर्फ 1.89 किलोग्राम है. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये कितना छोटा साइज़ का है.

इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं, और ये आसानी से आपके बैग में फिट हो जाएगा. इसमें 2 DC पोर्ट्स दिए गए हैं और 3 USB पोर्ट्स मिलते हैं. साथ ही इसमें LED फ्लैशलाइट भी दी गई है. कीमत की बात करें तो ग्राहक Amazon से इसे 16,000 रुपये में खरीद सकते हैं. बड़े जनरेटर के मुकाबले इसकी कीमत काफी कम है. लेकिन अगर आपकी बिजली खपत ज्यादा है, तो ऐसे में आपको ज्यादा कैपेसिटी की बैटरी वाले सोलर जनरेटर को खरीदने के लिए ज़्यादा पैसे चुकाने होंगे.

ये भी पढ़ें– ग्राहकों की मौज! सस्ते एंड्रॉयड के दाम में मिल रहा है महंगा वाला iPhone, कहीं स्टॉक खत्म न हो जाए

सूरज की रोशनी से हो जाएगा चार्ज
ये कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है, आप इसे वॉल आउटलेट या फिर सीधे सूरज की रोशनी के नीचे रखकर चार्ज कर सकते हैं. यानी कि बिजली से चार्ज करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

इसमें एक LED लाइट दी गई है जो आपको कैंपिंग या ट्रैवलिंग के दौरान मदद कर सकती है, इसे फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है, और इससे आप फोन, टैबलेट, लैपटॉप, हॉलिडे लाइट, रेडियो, मिनी फैन और टीवी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top