All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Demand: सोने की वैश्विक मांग 2022 में 4,741 टन के एक दशक के उच्चस्तर पर : डब्ल्यूजीसी

gold

Gold Demand: डब्ल्यूजीसी का कहना है कि सोने की वैश्विक मांग 2022 में 4,741 टन के एक दशक के उच्चस्तर पर पहुंच गई है. आभूषणों की मांग 2022 में तीन प्रतिशत कम होकर 2,086 टन रही.

ये भी पढ़ें– Old Vs New Current Income Tax Slabs: पुराना बनाम नया मौजूदा इनकम टैक्स स्लैब पर एक नजर

Gold Demand: सोने की वैश्विक मांग 2022 में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 4,741 टन पर पहुंच गई है, जो 2011 के बाद से सबसे ऊंचा स्तर है. इसकी वजह अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मांग का मजबूत रहना और केंद्रीय बैंकों द्वारा पीली धातु की जबर्दस्त तरीके से खरीद करना है. विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) की तरफ से मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

वर्ष 2021 में सोने की वैश्विक मांग 4,012.8 टन थी.

डब्ल्यूजीसी की वार्षिक रिपोर्ट ‘स्वर्ण मांग रुझान’ में बताया गया कि केंद्रीय बैंकों से मिलने वाली मांग 2022 में दोगुनी से भी अधिक होकर 1,136 टन पर पहुंच गई और यह इसके पहले के वर्ष से 450 टन से अधिक होने के साथ-साथ 55 साल का नया उच्चस्तर भी है.

रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले वर्ष चौथी तिमाही में मांग 417 टन पर पहुंच गई जिसके साथ 2022 की दूसरी छमाही में कुल मांग 800 टन से अधिक रही.

ये भी पढ़ें– Inflation Rate: बजट से पहले आ गई एक और खुशखबरी, 2023 में कम होगी महंगाई, आ गए आंकड़े!

डब्ल्यूजीसी के वरिष्ठ बाजार विश्लेषक लुइस स्ट्रीट ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष सोने की वार्षिक मांग का स्तर एक दशक में सर्वाधिक है. बड़े केंद्रीय बैंकों की ओर से सुरक्षित परिसंपत्तियों के लिए आने वाली मांग कुछ हद तक इसकी वजह है.’’

आभूषणों की मांग 2022 में तीन प्रतिशत कम होकर 2,086 टन रही. मोटे तौर पर इसकी वजह चीन की आभूषण की वार्षिक मांग में कमी आना है जो 15 फीसदी घट गई. रिपोर्ट में कहा गया कि कुल वार्षिक आपूर्ति 2022 में दो प्रतिशत बढ़कर 4,755 टन रही है जो महामारी से पहले के स्तर से अधिक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top