All for Joomla All for Webmasters
समाचार

India Economic Survey 2023: डिजिटल क्षेत्र में भारत की उन्नति को दुनियाभर ने सराहा, आज 80 फीसदी लोगों के पास बैंक खाते

India Economic Survey 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए आर्थिक सर्वेक्षण में एक अलग अध्याय भारत के डिजिटल सफर को समर्पित किया गया है. इसमें बताया गया है कि भारत कैसे डिजिटल उन्नति का इस्तेमाल भविष्य के विकास की गाथ लिखने में कर रहा है.

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण (India Economic Survey 2023) के अनुसार, भारत ने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में जबरदस्त वृद्धि की है. सर्वे में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरा एक अध्याय ही समर्पित किया गया है. इसमें देश में डिजिटल विकास की तेज रफ्तार पर चर्चा की गई है. इसमें बताया गया है कि कैसे डिजिटल और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में विकास से सामाजिक और आर्थिक वृद्धि को गति मिली है. आर्थिक सर्वेक्षण के इस अध्याय के अनुसार, डिजिटल और फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के समागम से भारत के भविष्य की विकास गाथा लिखी जाएगी.

ये भी पढ़ें Rahul Gandhi ने दरगाह में हाथ जोड़कर मांगी दुआ, लोग बोले- कांग्रेस के सारे वोट गए

भारत ने आधार, यूपीआई, कोविन, ई-रूपी और ओएनडीसी इनिशिएटिव के जरिए अपनी डिजिटल कहानी दुनिया के सामने रखी है. सर्वे में कहा गया है कि अभी सफर जारी है और फिलहाल देश के पास डिजिटल पब्लिक इंफ्रा के क्षेत्र में बहुत कुछ हासिल करने की क्षमता है. इसमें यह भी कहा गया है कि डिजिटल उन्नति के साथ नई नियामकीय चुनौतियां भी सामने आ रही हैं. सर्वे में कहा गया है कि सरकार डिजिटल क्षेत्र से जुड़े कायदे-कानूनों और फ्रेमवर्क में हो रहे बदलावों के साथ कदमताल करने के लिए प्रतिबद्ध है.

विश्व में मिली प्रशंसा
भारत द्वारा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और सेवा के क्षेत्र हासिल की उपलब्धियों को दुनिया भर से शाबाशी मिली है. सर्वे में कहा गया है कि ऐसा कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि डिजिटल इंडिया के तहत भारत में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विसेज के क्षेत्र में उन्नति को दुनियाभर में सम्मान और प्रंशसा मिलेगी. भारत आज उस समय से काफी आगे आ गया है जब किसी घर में टेलीफोन होने को लग्जरी के तौर पर देखा जाताथा. बहुत कम समय में भारत ने डिजिटल विकास के कारण सामाजिक व आर्थिक वृद्धि देखी है. यूपीआई डिजिटल क्षेत्र में भारत की सफलता की कहानी बयां करता है जिसे विदेशों में भी अपनाया गया.

ये भी पढ़ेंBBC Documentary: क्या बीबीसी ने एजेंडे के लिए चीनी कंपनी हुआवेई से पैसा लिया? बीजेपी सांसद का आरोप

डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास
सर्वे में कहा गया है कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की एक झलक इस बात से मिलती है कि आज 1 अरब से अधिक लोगों के पास डिजिटल आईडी है. इसके अलावा 2022 में हर महीने 600 करोड़ से अधिक डिजिटल लेनदेन पूरे हुए. भारत डिजिटल भुगतान के मामले में यूएस और चीन के बाद तीसरे स्थान पर है. 80 फीसदी से अधिक लोगों के पास बैंक खाते हैं. डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाते हुए ही भारत आज स्टार्टअप हब के रूप में उभर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top