All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Opening : बजट से पहले बाजार में बिकवाली, बढ़त पर खुलकर टूटा सेंसेक्‍स-निफ्टी, किन शेयरों में नुकसान

Sensex, Nifty Price Today : भारतीय शेयर बाजार ने बजट से एक दिन पहले कारोबार की शुरुआत तो बढ़त के साथ की थी, लेकिन जल्‍द ही निवेशकों पर बिकवाली का दबाव दिखने लगा और मुनाफावसूली शुरू हो गई. इससे बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी में बड़ी गिरावट दिखने लगी.

ये भी पढ़ेंGold Price Today: सोना रिकॉर्ड हाई से गिरकर हुआ सस्ता, MCX पर आज ये है चाल, चेक करें गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बजट से एक दिन पहले संशय का माहौल है और आज मंगलवार सुबह अच्‍छी खासी बढ़त पर खुलने के बावजूद सेंसेक्‍स-निफ्टी में गिरावट आई. निवेशकों पर ग्‍लोबल मार्केट के साथ आज जारी होने वाले आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट और कल आने वाले बजट का दबाव दिख रहा है. यही कारण रहा कि आज सुबह निवेशकों ने बाजार खुलते ही बिकवाली और मुनाफावसूली शुरू कर दी.

सेंसेक्‍स आज सुबह 271 अंकों की बढ़त के साथ 59,771 पर खुला और कारोबार शुरू किया जबकि निफ्टी 82 अंक टूटकर 17,731 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. ऐसा लग रहा था कि बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी कायम रहेगी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली शुरू हो गई और सेंसेक्‍स-निफ्टी धड़ाम हो गए. सुबह 9.37 बजे सेंसेक्‍स 270 अंक टूटकर 59,230 पर आ गया, जबकि निफ्टी 74 अंक गिरकर 17,572 पर पहुंच गया.

आज के टॉप गेनर और लूजर शेयर
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Adani Enterprises, BPCL, Adani Ports, UPL और JSW Steel जैसी कंपनियों में खरीदारी की और लगातार निवेश से इन कंपनियों के स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Tech Mahindra, L&T, Apollo Hospitals, HCL Technologies और Hindalco Industries जैसी कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली दिखी जिससे ये स्‍टॉक्‍स टॉप लूजर की सूची में पहुंच गए.

ये भी पढ़ें–  Atal Pension Yojana: केंद्र की इस पेंशन योजना पर बजट से पहले आया बड़ा अपडेट, सब्‍सक्राइबर्स का जानना जरूरी

किस सेक्‍टर ने दिलाई बढ़त
आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखें तो कुछ में तेजी और कई सेक्‍टर में गिरावट दिख रही है. आईटी, पावर, एफएमसीजी इंडेक्‍स में 1 फीसदी की गिरावट दिख रही है. हालांकि, पीएसयू बैंक इंडेक्‍स में 1 फीसदी का उछाल दिख रहा है. आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी गिरावट दिख रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top