All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Train Cancelled today : 400 के करीब पहुंची रद्द होने वाली ट्रेनों की संख्‍या, चेक करें पूरी लिस्‍ट

Cancelled Train List 31 Jan 2023 – नई दिल्‍ली से चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस (Mahabodhi Express), पूर्वोत्तर एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और झारखंड एक्‍सप्रेस (Jharkhand Express) को आज रद्द कर दिया गया है.

नई दिल्‍ली. आज अगर आपको भी रेलयात्रा करनी है तो घर से चलने से पहले अपनी ट्रेन का स्‍टेटस जरूर चेक कर लेना चाहिए. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि आज मंगलवार 31 जनवरी को भी भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 394 ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled Train list 31 Jan 2023 ) कर दिया है. कल भी 359 ट्रेनों के निरस्‍त किया गया था. खराब मौसम और पटरियों की मरम्मत व निर्माण कार्य के चलते रेलगाड़ियों को रद्द (Train Cancel) किया गया है.

ये भी पढ़ें–  Budget 2023: बजट सत्र आज से शुरू, राष्ट्रपति मूर्मू देंगी अभिभाषण, जानिए कितने बजे पेश होगा Economic Survey

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की वेबसाइट के अनुसार, आज 361 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. 33 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. 17 ट्रेनों को आज रिशैड्यूल भी किया गया है. 16 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर आज उनके निर्धारित रूट की बजाय अन्‍य रास्‍तों से चलाया जा रहा है. कैंसिल होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं.

ये ट्रेनें हुई रद्द
आज रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में 04030 फरुखनगर – दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 00469 हावड़ा जंक्शन – नई दिल्ली, 01618 शामली – दिल्ली, 04245 प्रयागराज संगम- जौनपुर, 04424 जींद जंक्शन- दिल्ली, 05156 गोरखपुर- छपरा, 12034 शताब्दी नई दिल्ली- कानपुर सेंट्रल, 12318 साप्ताहिक एक्सप्रेस अमृतसर जंक्शन – कोलकाता, 12357 दुर्गियाना एक्‍सप्रेस कोलकाता टर्मिनल – अमृतसर, 12370 कुंभ एक्‍सप्रेस देहरादून – हावड़ा, 12398 महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली- गया, 12506 पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या, 2584 डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल – लखनऊ, हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – गोरखपुर, झारखंड एक्‍सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – हतिया और 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें–  Cheque Clearance के लिए MICR Code होता है जरुरी, ऑनलाइन ऐसे पता लगाएं कोड

ऐसे देखें स्‍टेटस
ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 प‍र जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…

  • ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
  • अब कैप्‍चा भरें.
  • अब आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
  • Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन मिलेगा.
  • इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
  • Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top