All for Joomla All for Webmasters
खेल

सूर्यकुमार यादव इतने शांत कैसे हैं? खुद खोला राज, धोनी से निकाला खास कनेक्शन- VIDEO

surya

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने अब तक ‘मेन इन ब्लू’ के लिए दो महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. दाएं हाथ के इस बैटर ने क्रिकेट के मैदान पर अपने शांत व्यवहार के पीछे के रहस्य को दुनिया के सामने खोल दिया है.

नई दिल्ली. भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद में नाबाद 26 रन की सराहनीय पारी खेली, जिससे भारत ने रविवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड पर छह विकेट से जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव की मैच विजयी पारी ने मिचेल सैंटनर के नेतृत्व वाली टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज को 1-1 से बराबर करने में भी मदद की. अपनी महत्वपूर्ण पारी के बाद सूर्यकुमार यादव ने मुश्किल परिस्थिति में भी खुद को शांत बनाए रखने का राज खोला और इसके लिए भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें– Team India: भारतीय टीम की ताकत होगी दोगुनी! टीम इंडिया में अचानक हो रही इस घातक खिलाड़ी की एंट्री

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुंबई के बैटर सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया कि घरेलू क्रिकेट ने किस तरह उनके खेल को सुधारने में हमेशा मदद की है. सूर्यकुमार यादव ने कहा, ”टी20 सीरीज रांची से शुरू हुआ था तो शांत एटीट्यूड उधर से ही आया. लेकिन मुझे लगता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू से पहले मैंने जो घरेलू क्रिकेट खेला, उससे मुझे काफी मदद मिली है. क्‍योंकि वहां जो हमारे पास है, हम चुनौतीपूर्ण ट्रैक पर खेलते हैं और आपको खुद ही सीखना होता है, इसलिए मैंने वहां जो कुछ भी सीखा है, उसे यहां लेकर आया हूं.”

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, ”बाकी मैंने जो कुछ भी सीखा है वह सीनियर खिलाड़ियों को देखकर और उनसे बात करके सीखा है कि वे अलग-अलग कठिन परिस्थितियों से कैसे निपटते हैं.” सूर्यकुमार अपनी इस बातचीत में मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी के शांत रवैये की बात कर रहे थे, क्योंकि रांची भारत के पूर्व कप्तान का गृहनगर है.”

ये भी पढ़ें– IND vs NZ: टीम इंडिया में जगह पक्की करने का इन प्लेयर्स के पास आखिरी मौका, अब एक चूक पड़ेगी भारी!

सूर्यकुमार यादव वर्तमान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं. सूर्या ने पिछले साल आईसीसी पुरुषों की टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया था. ताजा टी20 इंटरेशनल रैंकिंग में भी वह टॉप पर ही बने हुए हैं. रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में 47 रन की पारी की बदौलत उनके 910 रेटिंग अंक हो गए थे, लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में नाबाद 26 रन की पारी खेलने के बावजूद उनके रेटिंग अंक 908 रह गए हैं. सूर्यकुमार यादव अब सिर्फ डेविड मलान की 915 रेटिंग अंकों के सर्वकालिक रिकॉर्ड से कुछ ही कदम पीछे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top