All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

पीएम मोदी को बाइडन का निमंत्रण, जी-20 से पहले क्या अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे भारतीय पीएम?

Biden invites PM Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति के इस साल भारत आने की संभावना है. दरअसल वो भारत में होने वाले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस वर्ष भारत जी-20 सम्मेलन का मेजबान भी है और अध्यक्ष भी है. सितंबर में होने वाले इस सम्मेलन में बाइडन दुनिया भर के नेताओं के साथ शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंPakistan Blast: पेशावर में नमाज के बाद मस्जिद में आत्मघाती हमला, हमलावर ने खुद को उड़ाया; अब तक 28 की मौत

Joe Biden invites PM Narendra Modi: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका आने का निमंत्रण दिया है. जानकारी के मुताबिक, बाइडन 2023 की गर्मियों में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी बाइडन के बुलावे पर अमेरिका की राजकीय यात्रा के लिये रवाना हो सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति के इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है. बस अब तारीख तय होना बाकी है, जिस पर दोनों पक्षों के अधिकारी मिलकर जल्द ही बात करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस पूरी योजना पर चर्चा अभी शुरुआती दौर में है.

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस साल भारत आने की संभावना है. दरअसल वो भारत में होने वाले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस वर्ष भारत जी-20 सम्मेलन का मेजबान भी है और अध्यक्ष भी है. सितंबर में होने वाले इस सम्मेलन में बाइडन दुनिया भर के नेताओं के साथ शामिल हो सकते हैं.

राजकीय रात्रिभोज में भी शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी

संभावना जताई जा रही है कि जी-20 की बैठक से पहले ही पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत और अमेरिका के अधिकारी जून-जुलाई के महीने में किसी तारीख को तय करने की कोशिश में हैं. ये वो समय होगा जब अमेरिका में संसद की कार्यवाही चल रही होगी.

ये भी पढ़ें– गजब! कचरे में मिली पेंटिंग, अंदाजा नहीं था बेशकीमती है, नीलाम हुई तो मिले पूरे 24 करोड़ रुपये

पीएम मोदी अपनी इस राजकीय यात्रा के दौरान अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित कर सकते हैं. साथ ही वो व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज में भी शामिल हो सकते हैं. उस दौरान पीएम मोदी का फिलहाल कोई विदेश यात्रा तय नहीं है. हालांकि, ये समय भारत की राजनीति के लिहाज से भी काफी अहम होगा. पीएम मोदी पर विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी भी होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top