All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Budget 2023: जानें क्या है श्रीअन्न, जिसका निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बार बार नाम लिया

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बार-बार श्रीअन्न का जिक्र किया. जानें श्रीअन्न क्या है और उसके लिए क्या प्रावधान किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंBudget 2023: PF, Sukanya Yojana, Post Office Scheme और अन्य योजनाओं के लिए बजट में क्या मिला

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी बुधवार 1 फरवरी को वार्षिक बजट 2023-24 पेश किया. अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने खासतौर पर कृषि क्षेत्र और किसानों के लिए कई योजनाओं का जिक्र किया. इसमें एक योजना की ओर सभी का ध्यान विशेषतौर पर गया, जिसे उन्होंने श्रीअन्न कहा. उन्होने देश में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए श्रीअन्न योजना की शुरुआत करने का फैसला किया.

बजट भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री ने बार-बार श्रीअन्न शब्द का जिक्र किया. बता दें कि उन्होंने मिलेट्स यानी मोटे अनाजों के लिए श्रीअन्न शब्द का इस्तेमाल किया. इस योजना के तहत मोटे अनाज की पैदावार बढ़ाने का प्रयास सरकार की तरफ से किया जाएगा. यही नहीं उन्होंने भारतीय मिलेट्स संस्थान का गठन करने की बात भी कही. श्रीअन्न योजना के तहत किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

क्या है श्रीअन्न और ये क्यों है खास?

जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा ही है कि मोटे अनाज यानी मिलेट्स को श्रीअन्न कहा जा रहा है. इसमें मडू यानी मडुवा (कोदो), बाजरा, रागी, ज्वार, कुट्टू आदि शामिल हैं. यह मोटे अनाज स्वास्थ्य का खजाना हैं. इनमें विटामिन, खनिज, आहार, फाइबर और दूसरे पोषक तत्व होते हैं.

मिलेट्स को लेकर अभी की नीतियां

मिलेट्स को लेकर हाल के समय में सरकार का रुझान बढ़ा है और कई योजनाएं भी शुरू की गई हैं. जी20 की अध्यक्षता मिलने पर सरकार ने आने वाले प्रतिनिधियों को मिलेट्स का भोजन कराने की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें– Credit Card यूज करते हैं तो हो जाएं सावधान, कंगाल होने से पहले पढ़ लें ये बातें; बैंक भी नहीं बताते

बजट की प्रमुख बातें

  • 20 लाख करोड़, कृषि ऋण फंड!
  • मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए श्री अन्न योजना!
  • भारतीय मिलेट्स संस्थान का गठन होगा!
  • मुफ्त अनाज पर 2 लाख करोड़ का बजट!
  • बागवानी योजनाओं के लिए ₹2200 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत!
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top