Union Budget 2023-24 Latest News in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से लोगों को इस बजट में बड़ी उम्मीदें हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि विभिन्न योजनाओं के तहत वह कितना पैसा अपने भविष्य के लिए बचाकर रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Credit Card यूज करते हैं तो हो जाएं सावधान, कंगाल होने से पहले पढ़ लें ये बातें; बैंक भी नहीं बताते
Union Budget 2023 Latest News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी बुधवार 1 फरवरी को संसद में देश का बजट कर रही हैं. इस दौरान उनसे तमाम सेक्टरों को बड़ी उम्मीदें हैं. पर्सनल फाइनेंस को लेकर होने वाली घोषणाओं पर लोगों की खास नजर रहती है. विशेषतौर पर ऐसी स्कीमों को लेकर जिनमें पूंजी जमा करके लोग लॉन्ग टर्म में अच्छी पूंजी इकट्ठा कर सकते हैं. इसमें बैंक की ब्याज दरें (फिक्स डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट), पीएफ और पीपीएफ पर ब्याज, सुकन्या योजना पर ब्याज, पोस्ट ऑफिस स्कीमें और टैक्स स्लैब भी शामिल हैं. चलिए जानते हैं निर्मला सीतारमण ने विभिन्न योजनाओं पर इस बजट में क्या कुछ दिया है.
जानें विभिन्न योजनाओं में अभी कितना ब्याज मिलता है
- सेविंग बैंक अकाउंट ब्याज – 2.7 से 4 फीसद तक ब्याज मिलता है अलग-अलग बैंकों में
- PF पर ब्याज दर – 8.10 फीसद ब्याज
- PPF पर ब्याज दर – 7.10 फीसद ब्याज
- सुकन्या योजना पर ब्याज दर – 7.6 फीसद ब्याज
- किसान विकास पत्र पर ब्याज दर – 7.2 फीसद ब्याज
- पोस्ट ऑफिस स्कीम – 7.6 फीसद ब्याज
- NPS – 9 से 12 फीसद तक ब्याज
ये भी पढ़ें– PM Awas का 66 फीसदी बढ़ाया गया बजट, गरीबों के घर बनाने की योजना को मिलेगी रफ्तार
Budget 2023 India Sukanya Yojana Bank Deposit PF Interest Post Office Scheme Tax Slab and Other Personal Finance
बजट में घोषणाएं
- नए टैक्स सिस्टम में 7 से घटाकर 5 टैक्स स्लैब. नई टैक्स व्यवस्था का एलान- 3 से 6 लाख की कमाई पर 5 फीसदी टैक्स. 6 से 9 लाख की कमाई पर देना होगा 10 फीसदी टैक्स. 7 लाख की कमाई पर नहीं देना होगा कोई टैक्स. 9 से 12 लाख पर दोना होगा 15 फीसदी टैक्स. पुरानी टैक्स व्यवस्था को खत्म किया.
- टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया. अब नए टैक्स स्लैब में 5 लाख की बजाय 7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा.
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए 15 से बढ़ाकर 30 लाख
- महिला सम्मान बचत पत्र की घोषणा, इसके तहत 2 लाख तक के निवेश पर छूट मिलेगी
इस बजट में निर्मला सीतारमण ने बताई उपलब्धियां
ये भी पढ़ें– LPG Cylinder Price: बजट पेश होने से पहले सरकार ने आम जनता को दी बड़ी राहत, नहीं बढ़ाया LPG सिलेंडर का दाम
- 220 करोड़ कोविड वैक्सीन
- 47.1 पीएम जनधन योजना के बैंक अकाउंट
- 44.6 करोड़ लोगों का बीमा
- 11.4 करोड़ लोगों को पीएम किसान योजना का लाभ मिला
- 28 महीनों में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया
- प्रति व्यक्ति आय दोगुने से ज्यादा बढ़ी
- 11.7 करोड़ परिवारों के लिए शौचालय बनाए गए
- डिजिटल पेमेंट 70 फीसद बढ़ा
