All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Joint Home Loan: ज्वाइंट होम लोन में महिला को एप्लीकेंट के हैं अलग ही फायदे, ब्याज दर में मिल जाती है छूट

loan

Joint Home Loan: होम लोन एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए आप अपने सपने का घर ले सकते हैं. लेकिन होम लोन (Home Loan) के कई फायदे हैं. होम लोन अगर आप ज्वाइंट यानी कि किसी के साथ लेते हो तो उसका भी बेनिफिट आपको मिलता है.

Joint Home Loan: अपने सपने का घर लेना किसका सपना नहीं होता, लेकिन कई बार कई परिस्थितियों की वजह से ये काम पूरा नहीं हो पाता. लेकिन फाइनेंस की दुनिया एक टर्म है, जिसकी मदद से आप अपने सपने का घर आसानी से और किफायती तरीके से ले सकते हैं. ये टर्म है होम लोन (Home Loan). होम लोन एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए आप अपने सपने का घर ले सकते हैं. लेकिन होम लोन (Home Loan) के कई फायदे हैं. होम लोन अगर आप ज्वाइंट यानी कि किसी के साथ लेते हो तो उसका भी बेनिफिट आपको मिलता है. अकसर ऐसा देखा गया है कि लोग भारी भरकम अमाउंट होने की वजह से अपने जीवनसाथी या फिर भाई-बहन के साथ मिलकर होम लोन (Joint Home Loan) लेते हैं. अगर किसी एक को लोन की राशि भरने में दिक्कत हो तो ज्वाइंट खाते में दूसरे साथी की मदद ले सकता है. 

ये भी पढ़ें–  Economic Survey: वित्त मंत्री ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, जानें इस साल किस रफ्तार से होगी देश की ग्रोथ?

क्या हैं ज्वाइंट होम लोन के फायदे

ज्वाइंट होम लोन के कई फायदे हैं. मान लीजिए अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आपकी संयुक्त आय EMI कवर करने के लिए काफी है तो आपको ज्यादा से ज्यादा लोन अच्छी ब्याज दरों पर मिल जाता है. इसके अलावा ज्वाइंट होम लोन के मामले में दोनों लोग सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स बेनेफिट का दावा कर सकते हैं. 

वहीं दोनों ब्याज पर 2 लाख रुपए और मूलधन पर 5 लाख रुपए का लाभ उठा सकते हैं. ये तो रही फायदे की बात, लेकिन ऐसा नहीं है कि ज्वाइंट होम लोन (Joint Home Loan) के सिर्फ और सिर्फ फायदे ही हैं. इसके कुछ नुकसान भी हैं. 

क्या हैं ज्वाइंट होम लोन के नुकसान

ज्वाइंट होम लोन के तहत आप अपने किसी दूसरे साथी के साथ मिलकर होम लोन के लिए अप्लाई करते हो. ऐसे में होम लोन की राशि को चुकाने की जिम्मेदारी दोनों पर होती है. ऐसे में अगर आपका को एप्लीकेंट (Co-Applicant) ईएमआई का भुगतान नहीं कर पाता तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है. अब यहां खास बात ये है कि अगर आप अपने ज्वाइंट होम लोन एप्लीकेशन में किसी महिला को एप्लीकेंट (Female Co Applicant) को रखते हैं तो इसके आपको अलग से फायदे मिल सकते हैं. 

ये भी पढ़ें–  LIC Policy: एक नहीं, दो नहीं बल्कि 3 फायदे देती हैं एलआईसी की ये पॉलिसी, कितना मिलता है सम एश्योर्ड

महिला को एप्लीकेंट के क्या हैं फायदे

  • महिला होम लोन बायर के लिए बहुत से कर्जदाता होम लोन की ब्याज दर कम रखते हैं
  • यह दर सामान्य होम लोन रेट से लगभग 05 फीसदी (5 बेसिस  प्वाइंट्स) कम होती है
  • अगर होम लोन में को एप्लीकेंट महिला है तो कम ब्याज दर का फायदा भी मिल सकता है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top