All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Awas का 66 फीसदी बढ़ाया गया बजट, गरीबों के घर बनाने की योजना को मिलेगी रफ्तार

PM Awas Yojna Budget: बजट में इस बार गरीबों के घर बनाने की योजना को रॉकेट की गति से रफ्तार देने की कोशिश की गई है. प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का बजट 66% बढ़ाया गया है.

PM Awas Yojna Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में बजट 2023-24 पेश किया. बजट में इस बार गरीबों के घर बनाने की योजना को रॉकेट की गति से रफ्तार देने की कोशिश की गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का बजट 66% बढ़ाया गया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का बजट आवंटन पहले की तुलना में 66 फीसदी बढ़ा दिया गया है. अब यह बजट बढ़कर 79,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंLPG Cylinder Price: बजट पेश होने से पहले सरकार ने आम जनता को दी बड़ी राहत, नहीं बढ़ाया LPG सिलेंडर का दाम

उन्होंने कहा कि राज्यों और शहरों को शहरी नियोजन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. वित्त मंत्री की ओर से यह घोषणा भी की गई कि केंद्र सरकार शहरी आधारभूत अवसंरचना विकास कोष की तर्ज पर शहरी आधारभूत अवसंरचना विकास कोष की स्थापना करेगी तथा इसका प्रबंधन राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा किया जाएगा. केंद्र सरकार ने शहरी आधारभूत अवसंरचना विकास कोष पर हर साल 10,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. सीतारमण ने कहा कि सभी शहरों और नगरों में सीवरों और सेप्टिक टैंकों को ‘मैन होल’ से पूरी तरह ‘मशीन होल’ मॉडल पर परिवर्तित किया जाएगा.

बजट में क्या-क्या

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है. दुनिया में भारत का कद बढ़ा है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि हमने कोरोना काल में यह सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा न सोए. सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करके हर व्यक्ति को खाद्यान सुनिश्चित किया.

ये भी पढ़ें– Joint Home Loan: ज्वाइंट होम लोन में महिला को एप्लीकेंट के हैं अलग ही फायदे, ब्याज दर में मिल जाती है छूट

हेल्थ सेक्टर के लिए बड़ी घोषणाएं

  • 157 नए नर्सिंग कॉलेज.
  • 2047 तक सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन का लक्ष्य.
  • फार्मा में नवाचार के लिए नया प्रावधान.
  • चिकित्सा उपकरणों के लिए नया पाठ्यक्रम.
  • ICMR की संख्या देशभर में बढाई जाएगी.
  • चिकित्सा क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top