All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in news: बजट के दिन ये शेयर दिखाएंगे कमाल, इन पर बनी रहे नजर

stock_market

आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम फुल बजट पेश करेंगी। आज बाजार की नजर कई अहम इवेंट्स पर भी होगी। जिसके चलते बाजार में एक्शन दिख सकता है। बता दें कि आज जनवरी 2023 के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी होने वाले हैं। इसके अलावा फेड बैठक का फैसला आज रात को आने वाला है। विदेशी बाजारों से आज घरेलू शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें– Joint Home Loan: ज्वाइंट होम लोन में महिला को एप्लीकेंट के हैं अलग ही फायदे, ब्याज दर में मिल जाती है छूट

ऐसे में आज खबरों के दम पर किन शेयरों पर एक्शन दिख सकता है और उन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को बेहतर किया जा सकता है। आइए डालते है एक नजर उन स्टॉक्स पर। Vodafone Idea: बोर्ड ने ATC Telecom Infrastructure के लिए 16,000 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें–  Economic Survey: वित्त मंत्री ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, जानें इस साल किस रफ्तार से होगी देश की ग्रोथ?

ये कंपनी ATC की सबसे बड़ी ग्राहक है। TTK Prestige: तीसरी तिमाही में इस कंपनी का मुनाफा 58 करोड़ रुपये रहा है जबकि, पिछले साल दिसंबर तिमाही में ये आंकड़ा 91 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान आय 695 करोड़ रुपये रही है। Lupin: इस कंपनी को USFDA से PEPFAR के तहत Dolutegravir, Emtricitabine और Tenofovir Alafenamide टैबलेट की मंजूरी मिल गई है।

ये भी पढ़ें– Union Budget 2023: पेंशनर्स को मिलने जा रहा है बड़ा गिफ्ट, वित्त मंत्री के बजट से वरिष्ठ नागरिकों के लिए हो सकता है ये ऐलान

कंपनी इस प्रोडक्ट को भारत के नागपुर फैसिलिटी में उत्पादन होगा। CHOLAMANDALAM INVST: Q3 में NIM सालाना आधार पर 8.2%से घटकर 7.6% पर रहा है। Q3 में डिस्बर्सल 68.35% बढ़कर 17,559 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि AUM 31% बढ़कर 95,467 करोड़ रुपये पर रहा है। प्रोविजन कवरेज रेश्यो 41.5% के मुकाबले 41% रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर लोन ग्रोथ 26 तिमाहियों में सबसे बेहतर रही है। Sun Pharma: कंपनी के नतीजे दिसंबर तिमाही के दौरान 2,166 करोड़ का मुनाफा रहा है। सालाना आधार पर इसमें 5% की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें–  Economic Survey: वित्त मंत्री ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, जानें इस साल किस रफ्तार से होगी देश की ग्रोथ?

स्टॉक में तेज गिरावट का असर, Adani Group को गिरवी रखने पड़े अपने ₹2,450 करोड़ के अतिरिक्त शेयर INDIAN HOTELS: Q3 में ऑक्यूपेंसी 71% पहुंची है। जो प्री-कोविड स्तर के पार है। Q3 में कंपनी ने 6 नई प्रॉपर्टीज जोड़ी है। और 11 साइन की है। पिछले 9 महीने में 17 नई प्रॉपर्टीज जोड़ी है औऱ 31 साइन की है। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 382.7 करोड़ रुपये पर रहा है। Syngene: आज इस शेयर में बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। 3 से 4 करोड़ शेयरों को Biocon बेच सकता है। Coal India: कंपनी ने तीसरी तिमाही में 7,719 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की सामान तिमाही के मुकाबले इसमें 69% की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 24% बढ़कर 35,169 करोड़ रुपये पर है। तीसरी तिमाही में प्रति टन रियलाइजेशन 5,046 करोड़ रुपये रही है। ऑटो शेयरों पर फोकस : आज ऑटो कंपनियों के जनवरी 2023 के बिक्री आंकड़े जारी होने वाले हैं। ऐसे में आज Tata Motors, Ashok Leyland, Bajaj Auto, Hero MotoCorp, Maruti Suzuki, TVS Motor, Escorts और Eicher Motors के शेयरों पर नजर होगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top