Who is the King of Box Office India: बॉलीवुड में तीनों खान्स सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान में कौन है बॉक्स ऑफिस का किंग? ये सवाल कइयों के मन में होगा, तो आइए, आज की हमारी इस स्टोरी में हम आपके सवाल का जवाब देते हैं, लेकिन ये तो तय है कि इस मामले में शाहरुख खान नहीं है, और इसके पीछे की भी बड़ी वजह.

ये भी पढ़ें– ऋतिक रोशन ने की जैक्सन वांग की खातिरदारी, गदगद हुए कोरियाई सिंगर, तस्वीर शेयर कर बोले- ‘…मौका मिलेगा’
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ का जादू बॉक्स ऑफिस पर सिर चढ़कर बोल रहा है. दर्शक शाहरुख की इस फिल्म के दीवाने हो गए हैं. देशभक्ति, ड्रामा और जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस फिल्म में शाहरुख के किरदार को बेहद प्यार मिलता दिख रहा है.

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ‘पठान’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 634 करोड़ हो चुका था, इसके बावजूद ‘वर्ल्डवाइड टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसर्स’ की लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान और आमिर से काफी पीछे हैं.

ये भी पढ़ें– बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ की सुनामी, शाहरुख खान का विदेश में भी बजा डंका, सिर्फ 5 दिन में छाप डाले इतने नोट
वैसे कभी शाहरुख इस लिस्ट में आमिर-सलमान को टक्कर दिया करते थे, लेकिन वह पिछले 4 साल से कोई भी फिल्म नहीं और 4 साल पहले की भी कुछ फिल्में शाहरुख की फ्लॉप ही रहीं, ऐसे में ‘वर्ल्डवाइड टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसर्स’ में वह 6 नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें– Viral Video Today: घुड़सवारी की चाहत ने शख्स को मरवा दिया, नचाकर ऐसी किक मारी फुटबॉल बना दिया- देखें वीडियो
आपको बता दें, इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आमिर खान है और बॉक्स ऑफिस के किंग भी आमिर ही हैं, क्योंकि इस लिस्ट में आमिर की चार फिल्में ‘दंगल’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘पीके’ और ‘धूम 3’ शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी इन चार फिल्मों का वर्ल्डवाइफ ग्रॉस कलेक्शन क्रमशः लगभग 1968 करोड़, 875 करोड़, 769 करोड़और 556 करोड़ हैं.

ये भी पढ़ें– Adani-Hindenburg Saga: विपक्ष की मांग, अडानी मामले पर JPC गठित हो या फिर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए जांच
इस लिस्ट में आमिर की फिल्म ‘दंगल’ पहले, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ तीसरे, ‘पीके’ चौथे और ‘धूम 3’ दसवें नंबर पर हैं. वहीं, आमिर के बाद नाम बॉलीवुड के ‘भाईजान’ यानी सलमान खान का आता है. इस लिस्ट में सलमान की तीन फिल्में ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’.

ये भी पढ़ें– Leave Encashment: प्राइवेट नौकरी करने वालों की बल्ले-बल्ले, 25 लाख रुपये तक की रकम पर मिलेगा तगड़ा फायदा
इस लिस्ट में लगभग 918 करोड़ के साथ ‘बजरंगी भाईजान’ दूसरे, 614 करोड़ के साथ ‘सुल्तान’ पांचवें और 564 करोड़ के साथ ‘टाइगर जिंदा है’ नौवें स्थान पर हैं. वहीं, इस साल सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ भी रिलीज होने वाली है, जबकि आमिर की इस साल अब तक कोई फिल्म आने की घोषणा नहीं हुई तो, अगर उनकी फिल्म ‘पठान’ की तरह बॉक्स ऑफिस पर छा जाएगी, तो हो सकता है सलमान बॉक्स ऑफिस के अगले किंग बन जाएं.
