All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

कब्ज की समस्या हो जाएगी छूमंतर, इन छोटे-छोटे बीजों का चूर्ण बनाकर करें सेवन, कोलेस्ट्रॉल भी होगा कंट्रोल

Flaxseeds Reduce Constipation: अलीगढ़ आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभिनव राज के अनुसार अलसी के बीज (Flaxseed) कब्ज, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर समेत कई समस्याओं से राहत दिला सकते हैं. इसका सेवन सही तरीके से करने से ज्यादा फायदा मिलता है.

ये भी पढ़ें– Wash Hair Days: सप्‍ताह के इस दिन बाल धोना होता है सबसे शुभ, अमीर बनने के साथ-साथ बढ़ती है सुंदरता!

Flaxseed Health Benefits: इन दिनों कब्ज (Constipation) की समस्या से बड़ी संख्या में लोग जूझ रहे हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कब्ज की वजह से परेशान रहते हैं और इसकी वजह से उनकी आम जिंदगी बुरी तरह प्रभावित होती है. कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप कब्ज की समस्या से काफी हद तक राहत पा सकते हैं. सुनकर हैरान हो रहे होंगे, लेकिन यह बात खुद डॉक्टर भी मानते हैं. आज आपको ऐसे आयुर्वेदिक नुस्खे के बारे में बताएंगे, जो कब्ज ही नहीं, बल्कि कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर की समस्या से भी छुटकारा दिला सकता है.

ये भी पढ़ें– डायबिटीज के खतरे को कम करती है ब्लैक टी, दिल भी रहता है हेल्दी; जानें Black Tea के अमेजिंग फायदे

यूपी के अलीगढ़ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभिनव राज कहते हैं कि कब्ज की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए अलसी के बीज (Flaxseed) रामबाण साबित हो सकते हैं. इन बीजों का अगर सही तरीके से सेवन किया जाए, तो शरीर को कई बेहतरीन फायदे मिल सकते हैं. इतना ही नहीं, हाई कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी यह बीज किसी दवा से ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं. आयुर्वेद में अलसी को बेहद लाभकारी माना गया है. इन बीजों में फाइबर और ओमेगा 3 फैटी एसिड की भरपूर मात्रा होती है, जो पेट की समस्याओं से राहत दिलाने में मददगार साबित होता है.

ये भी पढ़ें– Weight Gain: शादी का बाद अचानक कैसे बढ़ जाता है लड़कियों का वजन? ये हैं 6 बड़ी वजहें

अलसी के बीज ऐसे दूर करेंगे कब्ज की समस्या

डॉ. अभिनव राज के मुताबिक सबसे पहले आप अलसी के बीजों को सुखा लें और उन्हें पीसकर चूर्ण बना लें. इस चूर्ण को आप सुबह-सुबह खाली पेट गर्म पानी के साथ एक चम्मच ले सकते हैं. इससे आपका डाइजेशन सिस्टम ठीक हो जाएगा और कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहेगा. आप अलसी के बीजों को चबाकर भी खा सकते हैं और दही में मिलाकर भी खा सकते हैं. यह बीच हर तरह से आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे. खास बात यह है कि आप कई महीनों तक इस नुस्खे को आजमा सकते हैं और इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें– Leave Encashment: प्राइवेट नौकरी करने वालों की बल्ले-बल्ले, 25 लाख रुपये तक की रकम पर मिलेगा तगड़ा फायदा

पोषक तत्वों का खजाना होते हैं अलसी के बीज

आयुर्वेद एक्सपर्ट की मानें तो अलसी के बीज पोषक तत्वों का खजाना माने जा सकते हैं. इनमें फाइबर, ओमेगा 3 फैटी एसिड, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स और कैलोरी की अच्छी मात्रा होती है. अगर आप दिन में एक चम्मच अलसी के बीजों का सेवन करना शुरू कर दें तो आपके शरीर को कई चौंकाने वाले फायदे मिल सकते हैं. आप अलसी के बीजों का तेल भी यूज कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top