All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

भारतीय क्रिकेट टीम को पैसा देने वाली कंपनी में फिर छंटनी, इस बार लगा 1,000 लोगों का नंबर, निकाले गए 300 इंजीनियर

Byju’s Layoffs: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों में छंटनी जारी है. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर बायजूस ने एक बार फिर 1,000 से 1,200 के बीच कर्मचारियों की छंटनी कर दी है.

नई दिल्ली. दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली एडटेक कंपनी और भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर बायजूस (Byju’s) ने एक बार फिर 1,000 से 1,200 के बीच कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. बता दें कि बीते साल जून में बायजूस ने करीब 3.50 करोड़ डॉलर में बोर्ड के साथ नवंबर 2023 तक अपना जर्सी प्रायोजन (Team India Jersey Sponsorship) करार बढ़ाया था. हालांकि कंपनी अब बीसीसीआई (BCCI) के साथ अपना करार खत्म करना चाहता है लेकिन बोर्ड ने कंपनी से कम से कम मार्च 2023 तक करार जारी रखने को कहा है.

ये भी पढ़ें– क्या आपकी जेब में पैन कार्ड, इसे लेकर बजट में हुई बड़ी घोषणा, जान लेंगे तो रहेंगे फायदे में

बायजूस में छंटनी ऐसे समय में की गई है, जब बायजूस खुद को तेजी से मुनाफे में लाने का प्रयास कर रही है और इसके लिए अपने लागत और खर्चों को कम कर रही है. इस बीच कंपनी की इनकम बढ़ने की रफ्तार भी कम हुई है और स्टार्टअप इकोसिस्टम में फंडिंग की उपलब्धता भी घटी है.

इंजीनियरिंग टीम से करीब 300 कर्मचारियों की छंटनी
मनीकंट्रोल को 2 सूत्रों ने बताया कि कंपनी इंजीनियरिंग, सेल्स, लॉजिस्टिक्स, मार्केटिंग और कम्युनिकेशन टीमों से लोगों की छंटनी कर रही है. इंजीनियरिंग टीम से करीब 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है. लॉजिस्टिक्स टीम के वर्कफोर्स में 50 फीसदी तक घटा दी गई है. सूत्रों ने कहा कि बायजूस अब लॉजिस्टिक्स को थर्ड-पार्टी से आउटसोर्स कर रहा है. इसलिए कंपनी ने अपनी इन-हाउस लॉजिस्टिक्स टीम में 50 फीसदी छंटनी की गई है.

ये भी पढ़ें– Adani-Hindenburg Saga: विपक्ष की मांग, अडानी मामले पर JPC गठित हो या फिर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए जांच

अक्टूबर में 2,500 कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है कंपनी
गौरतलब है कि बायजूस के को-फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों को भेजे कई इंटरनेल मेल में यह भरोसा दिया था कि कंपनी अब कोई छंटनी नहीं करेगी क्योंकि वह पहले ही अक्टूबर में अपने 5 फीसदी या करीब 2,500 कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top