All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

कमांडो टीम के जवान ने महिला पुलिस कांस्टेबल को AK-47 से मारी चार गोलियां, खुद भी की सुसाइड

crime

कमांडो टीम के जवान ने ड्यूटी से लौट रही पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी.

फिरोज़पुर: कमांडो बल ‘स्वैट’ टीम में तैनात एक 32 साल के पुलिस कांस्टेबल ने अपनी सहकर्मी महिला पुलिस कांस्टेबल पर गोलियों की बरसात कर दी. कमांडो बल के जवान ने घटना को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मार ली. दोनों घटनाओं को पुलिस कांस्टेबल ने अपनी एके-47 से अंजाम दिया. घटना से सनसनी फैल गई. महिला कांस्टेबल की उम्र 26 साल थी.

ये भी पढ़ें– Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में आज भी बारिश के आसार, राजस्थान में ओलावृष्टि; हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी

मामला पंजाब के फिरोज़पुर जिले का है. अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल की पहचान गुरसेवक सिंह के रूप में हुई है जो प्रतिष्ठित कमांडो बल ‘स्वैट’ टीम में तैनात था. उसने शनिवार देर रात अपनी एके-47 राइफल से महिला सहकर्मी के सीने में कथित रूप से चार गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद, सिंह मौके से भाग गया और डागरू गांव के पास इसी राइफल से खुद को भी गोली मारकर जान दे दी.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: र‍िकॉर्ड तेजी के बाद औंधे मुंह ग‍िरा सोना और चांदी, आज ये रहा 10 ग्राम सोने का रेट

सिंह नौरंग के सियाल गांव का रहने वाला था जबकि 26 वर्षीय महिला कांस्टेबल अमनप्रीत कौर ज़िरा के चुचक गांव की निवासी थी. दोनों पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहते थे. यह घटना तब हुई जब छावनी थाने में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर तैनात कौर अपनी भतीजी के साथ दोपहिया वाहन से ड्यूटी से लौट रही थी.

ये भी पढ़ें– Google Layoffs: गूगल के खिलाफ प्रदर्शन, कर्मचारी बोले- बंपर मुनाफे के बाद भी कंपनी कर रही छंटनी, बाजार में लगा रही पैसा

पुलिस ने कहा कि जब वह बाबा शेर शाह वली चौक पहुंची तो सिंह ने उसका रास्ता बाधित कर दिया और अपनी सरकारी एके-47 राइफल से पांच गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि कौर को चार गोलियां लगीं जिसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top