All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

फिल्म को रियल दिखाने के चक्कर में डायरेक्ट ने चलवाई असली गोलियां, बाल-बाल बचे बोमन ईरानी, बिग बी को ऊंट ने मारी लात

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और बोमन ईरानी की ‘ऊंचाई’ को ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिला. दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं. यहां हम आपको दोनों की एक ऐसी फिल्म की किस्सा बता रहे हैं, जिसमें दोनों बाल-बाल बचे थे. डायरेक्टर ने कार में बैठे बोमन ईरानी (Boman Irani) पर असली गोलियां चलवाई थीं, जबकि अमिताभ बच्चन को ऊंट ने लात मार दी थी.

मुंबई. बॉलीवुड दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में से एक है. यहां दुनिया की सबसे ज्यादा फिल्में बनती है. एक्टर्स और डायरेक्टर्स की भरमार है. एक फिल्म को सुपरहिट बनाने में इन डायरेक्टर्स का बड़ा रोल होता है. ये फिल्मों को रियल दिखाने और आम लोगों से जोड़ने के लिए अपने क्रिएटिव दिमाग को बखूबी लड़ाते हैं. कई बार रियल शूट हो जाता है, तो कई बार हवा-हवाई. लेकिन डायरेक्टर्स अपनी मेहनत जारी रखते हैं. यहां हम आपको एक ऐसा किस्सा बता रहे हैं, जिसमें डायरेक्टर ने एक सीन को रियल दिखाने के चक्कर में असली गोलियां चलवा दीं. इसमें दो दिग्गज एक्टर्स की जान खतरे में आ गई थी.

ये भी पढ़ें– ऋतिक रोशन ने की जैक्सन वांग की खातिरदारी, गदगद हुए कोरियाई सिंगर, तस्वीर शेयर कर बोले- ‘…मौका मिलेगा’

इस डायरेक्टर का नाम विधु विनोद चोपड़ा है. विधु अपनी फिल्मों में रियलिस्टिक अप्रोच के लिए अपनी पूरी मेहनत और दिमाग लगा देते हैं. लेकिन एक फिल्म के सेट पर उनके इस रियलिस्टिक अप्रोच की वजह से बोमन ईरानी खतरने में पड़ गए थे. इतना ही नहीं, इसी फिल्म के सेट पर अमिताभ बच्चन भी एक हादसे का शिकार हो गए थे. हालांकि उन्हें इसमें ज्यादा चोटें नहीं आई थीं.

ये पूरा मामला है साल 2007 में आई फिल्म ‘एकलव्यः द रॉय गार्ड’ के सेट की. डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने एक एक सीन को रियल बनाने के लिए असली गोलियां चलवाई. दरअसल, फिल्म में बोमन ईरानी राणा साब के किरदार में थे. और अमिताभ बच्चन उनके बॉडीगार्ड एकलव्य थे. दोनों एक कार से रेगिस्तान में जाते हैं. इस दौरान उनक पर गोलियों से हमला होता है. अमिताभ कार से उतरते हैं और गोलियां चलाने वाले को ढूंढ़ते हैं.

ये भी पढ़ें– बॉक्स ऑफिस का किंग कौन? आमिर या सलमान खान? 600 करोड़ी ‘पठान’ देकर भी शाहरुख खान हैं पीछे

फिर जैकी श्रॉफ पीछे से आते हैं और बोमन ईरानी पर गोलियां चलाते हैं. इस सीन को एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा शूट कर रहे थे. कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीनू ने इस सीन को शूट करने के लिए असली गोलियां चलवाई. रिस्क से भरे सीन से बोमन ईरानी बाल बाल बचे.

वहीं, फिल्म के एक और सीन में एक बड़ा हादसा हुआ. विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन के साथ 400 ऊंटों के बीच एक सीन शूट करना था. इन ऊंटों को दौड़ना था और बिग बी को उनके बीच होना था. शूटिंग के दौरान एक ऊंट बिगड़ गया और उसने अमिताभ बच्चन के सिर पर लात मार दी. शुक्र है कि उन्होंने सिर पर राजस्थानी पगड़ी पहनी हुई थी, इसलिए उन्हें ज्यादा चोटें आईं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top