All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Healthy Roti: गेहूं के आटे की जगह इस अनाज की रोटी खाएं, Heart Attack का रिस्क हो जाएगा कम

Gram Flour Bread Benefits: आपने गेहूं के अलावा मक्का, बाजरा और जौ की रोटियां जरूर खाई होगी, इस बार आप कुछ नया ट्राई करें जिससे कोरोनरी डिजीज का खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है.

Besan Ki Roti K Fayde: भारत में ज्यादातर लोग अपनी डेली लाइफ में गेहूं के आटे की रोटी खाते हैं, इसका चलन सदियों से चला आ रहा है, लेकिन अगर आप काले चने को पीसकर बने हुए बेसन की रोटियां खाएंगे तो सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. बेसन में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जिसमें प्रोटीन, फाइबर, कार्ब्स, कैल्शियम और पोटैशियम शामिल हैं. आइए जानते हैं कि अगर हमें बेसन की रोटिंयां क्यों खानी चाहिए. 

ये भी पढ़ें– Wash Hair Days: सप्‍ताह के इस दिन बाल धोना होता है सबसे शुभ, अमीर बनने के साथ-साथ बढ़ती है सुंदरता!

बेसन की रोटी खाने के फायदे

1. कोलेस्ट्रॉल होगा कम
बेसन में मौजूद प्रोटीन और फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा होती है, साथ ही इसमें कैलोरी न के बराबर होती है, इसके कारण खून की नसों में बैड कोलेस्ट्रॉल नहीं जमता जिससे आप कई बीमारियों से बच जाते हैं.

2. हार्ट अटैक का खतरा होगा कम
बेसन में मैग्नीशियम और पोटैशियम पाया जाता है जो हाई ब्लड प्रेशर पर लगाम लगाने में मददगार है, यही वजह है कि इससे हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर, कोरोनरी आर्टरी डिजीज और ट्रिपल वेसल डिजीज का रिस्क काफी हद तक घट जाता है. इसलिए बेसन की रोटी को रोजाना की डाइट का हिस्सा बना लें.

ये भी पढ़ें– कब्ज की समस्या हो जाएगी छूमंतर, इन छोटे-छोटे बीजों का चूर्ण बनाकर करें सेवन, कोलेस्ट्रॉल भी होगा कंट्रोल

3. डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद
डायबिटीज के मरीजों को कभी भी अनहेल्दी फूड्स नहीं खाने चाहिए इसकी जगह वो बेसन की रोटियों का सेवन कर सकते हैं. इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है जो मधुमेह में फायदेमंद. इसमें मौजूद प्रोटीन और डाइटरी फाइबर की मदद से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करना आसान हो जाता है. इसके अलावा जो लोग रेगुलर बेसन की रोटिंया खाते हैं उनके शरीर में कार्बोहाइड्रेट का एब्जॉर्ब्शन स्लो हो जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. )

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top