All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Indian Railways: बजट बाद रेलवे यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, रेल मंत्री ने क‍िया ऐलान; मुसाफ‍िर भी गदगद

IRCTC: बजट आवंटन के बाद अब हर द‍िन 12 क‍िमी से अधिक पटरी बिछाने का काम किया जायेगा. रेलवे नेटवर्क के व‍िस्‍तार होने का सीधा फायदा करोड़ों यात्र‍ियों को म‍िलेगा.

ये भी पढ़ें– Mukesh Ambani की डील के बाद निवेशकों की हुई चांदी, सिर्फ एक महीने में स्टॉक ने दिया 312 फीसदी रिटर्न

Indian Railways Latest News: इस बार के बजट में रेलवे के ल‍िए सरकार की तरफ से र‍िकॉर्ड आवंटन क‍िया गया है. व‍ित्‍त मंत्री के इस ऐलान के बाद देशभर में नई रेलवे लाइन के विस्तार पर तेजी से काम क‍िया जाएगा. बजट आवंटन के बाद अब हर द‍िन 12 क‍िमी से अधिक पटरी बिछाने का काम किया जायेगा. रेलवे नेटवर्क के व‍िस्‍तार होने का सीधा फायदा करोड़ों यात्र‍ियों को म‍िलेगा. यह काम पूरा होने पर देश में ट्रेनों की संख्‍या बढ़ेगी और तेज रफ्तार से एक जगह से दूसरी जगह के ल‍िए ट्रेनें जा सकेंगी.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: र‍िकॉर्ड तेजी के बाद औंधे मुंह ग‍िरा सोना और चांदी, आज ये रहा 10 ग्राम सोने का रेट

75,000 करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया गया
केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwani Vaishnav) ने कहा कि बजट में रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75,000 करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया गया है. केंद्र सरकार ने रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट दिया है. इससे रेलवे में प‍िछले कई सालों से निवेश में जो कमी का सामना क‍िया जा रहा था, उसको भी पूरा किया जाएगा. बजट में ग्रीन ग्रोथ, पर्यटन के क्षेत्र पर जोर दिया जाएगा. रेलवे लाइनें बिछाने, सेमी हाई स्पीड ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर भी इसके साथ काम क‍िया जा रहा है.

ये भी पढ़ें– Google Layoffs: गूगल के खिलाफ प्रदर्शन, कर्मचारी बोले- बंपर मुनाफे के बाद भी कंपनी कर रही छंटनी, बाजार में लगा रही पैसा

183 नई लाइनों पर काम चल रहा
रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए 183 नई लाइनों पर काम चल रहा है. कई जगह सिंगल लाइन को डबल करना और कई जगह गेज कनवर्जन किया जा रहा है. इससे यात्र‍ियों के ल‍िए रेल यात्रा को सुविधाजनक बनाया जा सकेगा. उन्होनें बताया क‍ि पहले 1 दिन में महज 4 किमी पटरी बिछाने का काम किया होता था. अब हर द‍िन 12 किमी से अधिक पटरी बिछाने का काम किया जायेगा.

इससे पहले संसद में रेल मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देशभर में करीब 49,323 किमी लंबाई के 452 परियोजना पर काम चल रहा है. इनकी अनुमानित लागत 7.33 लाख करोड़ है. इनमें से कुछ पर योजना बनाई जा रही है, कुछ स्वीकृत हो चुके हैं और कुछ पर काम चल रह है. इसके साथ ही 183 नई रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है. 42 लाइनों पर गेज कनवर्जन और 227 लाइनों को डबल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें– Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अमूल का दूध भी महंगा, इस बार कंपनी ने की र‍िकॉर्ड बढ़ोतरी

जानकारी के अनुसार मध्य रेलवे -14, पूर्व रेलवे -12, पूर्व तट रेलवे- 8, पूर्व मध्य रेलवे -25, उत्तर मध्य रेलवे- 1, पूर्वोत्तर रेलवे -10, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे- 20, उत्तर रेलवे- 18, उत्तर पश्चिम रेलवे- 8, दक्षिण मध्य रेलवे -15, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे -9, दक्षिण पूर्व -7, दक्षिण रेलवे -11, दक्षिण पश्चिम रेलवे -18, पश्चिम मध्य रेलवे- 3 और पश्चिम रेलवे- 4 लाइनों के नवीनीकरण का काम कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top