All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

मुफ्त में विदेश यात्रा करने का मौका! ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा, ये देश दे रहा 5 लाख फ्री प्लेन टिकट

हांगकांग की सरकार ने पर्यटकों को लुभाने के लिए टूरिस्ट कैंपेन ‘हैलो हांगकांग’ लॉन्च किया है.  जिसमें कहा गया कि शहर दुनिया भर के पर्यटकों का स्वागत करने के लिए 500,000 मुफ्त हवाई टिकट की पेशकश करेगा. 

नई दिल्ली. अगर आप विदेश यात्रा करने की चाह रखते हैं तो आपके पास फॉरेन ट्रिप पर जाने का एक बेहतरीन मौका है. दरअसल दुनिया का एक देश अपने यहां इंटरनेशनल टूरिस्ट को बुलाने के लिए
मुफ्त एयर टिकट ऑफर (Free Plane Ticket Offer) कर रहा है. कोरोना महामारी से जुड़े प्रतिबंधों के कारण पूरी दुनिया में पर्यटन सेक्टर चौपट हो गया था लेकिन अब हालात बदल रहे हैं और इसे देखते हुए हांगकांग की सरकार ने पर्यटकों को लुभाने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में टूरिस्ट कैंपेन ‘हैलो हांगकांग’ लॉन्च किया गया है.

ये भी पढ़ेंLIC Scheme: 1800 रुपये हर महीने जमा करने पर 8 लाख रुपये का रिटर्न, जानें पॉलिसी की डिटेल

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन ली ने गुरुवार को “हैलो हांगकांग” लॉन्च किया, जिसमें कहा गया कि शहर दुनिया भर के पर्यटकों का स्वागत करने के लिए 500,000 मुफ्त हवाई टिकट की पेशकश करेगा. उन्होंने इस अभियान को दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा स्वागत कहा है.

लकी ड्रॉ में मिलेंगे मुप्त टिकट
इस अभियान के तहत, हवाई जहाज के ज्यादातर टिकट – 2 बिलियन हांगकांग डॉलर ($255 मिलियन) – विभिन्न कैंपेन एक्टिविटीज के माध्यम से हांगकांग स्थित 3 एयरलाइनों से आएंगे, जिनमें लकी ड्रॉ,
“एक खरीदो, एक मुफ्त पाओ” कैंपेन और गेम शामिल हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी के सीईओ फ्रेड लैम ने कहा कि यह ऑफर मार्च में शुरू होगा और लगभग 6 महीने तक चलेगा.

लैम ने कहा, “हमें उम्मीद है कि हवाई टिकट हासिल करने वाले दो या तीन और रिश्तेदारों और दोस्तों को शहर में ला सकते हैं. हालांकि हम सिर्फ 500,000 हवाई टिकट दे रहे हैं, हमारा मानना ​​है कि इससे हांगकांग को 1.5 मिलियन से अधिक विजिटर्स को लाने में मदद मिल सकती है.”

ये भी पढ़ें आपके पैन कार्ड पर किसी ने ले लिया फर्जी लोन तो कैसे पता चलेगा? इससे कैसे बचें, यहां जानिए

कोरोना के बाद पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा देने की तैयारी
वहीं, समारोह में जॉन ली ने कहा, “हांगकांग अब चीन की मुख्य भूमि और पूरे अंतरराष्ट्रीय जगत से निर्बाध रूप से जुड़ा हुआ है. यह पर्यटकों, व्यापारिक यात्रियों और निकट और दूर के निवेशकों के लिए आने और ‘हैलो, हांगकांग’ कहने के लिए एकदम सही समय है.”

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान शहर को चीन की “जीरो-कोविड पॉलिसी” का सामना करना पड़ा था. हालांकि, अब हांगकांग ने  सिंगापुर, जापान और ताइवान जैसे प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में महीनों बाद धीमी गति से अपने प्रवेश नियमों में ढील दी है. जनवरी में मुख्य भूमि चीन के साथ अपनी सीमा को फिर से खोलने के बाद भी, पर्यटन सेक्टर में सुधार देखने को मिला है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top