All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Car Sales: इस धाकड़ SUV के आगे फेल हुई सारी Hyundai Cars, सबसे ज्यादा बिकी, 8.3 लाख ने खरीदी

Hyundai sales in 2023: जनवरी 2023 में यात्री वाहनों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी पहले पायदान पर रही. वहीं दूसरे पायदान पर हुंडई और तीसरे पर टाटा मोटर्स रही है. हुंडई ने जनवरी 2023 में कुल 50,106 यूनिट्स की बिक्री की है.

ये भी पढ़ेंTata Punch खरीदकर क्या करोगे? इन सस्ती SUV में भी मिल रहे धांसू फीचर्स; कीमत बस इतनी

Hyundai Best Selling Car: जनवरी महीने में हुई कार बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके हैं. जनवरी 2023 में यात्री वाहनों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी पहले पायदान पर रही, जिसने 1,47,328 यूनिट्स की बिक्री की. वहीं दूसरे पायदान पर हुंडई और तीसरे पर टाटा मोटर्स रही है. हुंडई ने जनवरी 2023 में कुल 50,106 यूनिट्स की बिक्री की है. हर बार की तरह इस बार भी हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Hyundai Creta रही है. हालांकि इस बार इस कॉम्पैक्ट SUV ने बिक्री का एक और रिकॉर्ड बना दिया. 

Hyundai ने बताया कि उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली Creta ने जनवरी 2023 में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री हासिल की है. पिछले महीने कंपनी ने Hyundai Creta की 15,037 यूनिट्स बेचीं हैं. यह क्रेटा के 2015 में लॉन्च के बाद से इसका अब तक का सबसे अच्छा महीना रहा है. कंपनी की कुल बिक्री संख्या के अनुसार, जनवरी 2023 में Hyundai India ने भारत में 50,106 वाहन बेचे, जिनमें से Tucson, Creta, Venue, Alcazar और Kona Electric की सामूहिक रूप से 27,532 यूनिट्स बिकी हैं. 

ये भी पढ़ें– Scorpio का ऐसा कमाल, Mahindra की बिक्री में सीधा 65% का उछाल, देखती रह गई बाकी कंपनियां

भारत में लॉन्च होने के बाद से क्रेटा की 8.3 लाख यूनिट बिक चुकी हैं. अगर हर महीने का औसत निकाला जाए तो हुंडई क्रेटा की मासिक रूप से औसतन 12,200 से ज्यादा यूनिट्स बिकती हैं. यह भारत में हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है. इसके अलावा, कॉम्पैक्ट एसयूवी की सेल्स में भी क्रेटा सबसे ऊपर रहती है. 2022 कैलेंडर ईयर में हुंडई ने क्रेटा की 1,40,895 यूनिट बेचीं. 

ये भी पढ़ें– Maruti Brezza को Tata Nexon से भी ज्यादा इस SUV से खतरा! कीमत सिर्फ 6 लाख; फीचर्स दमदार

नए अवतार में आई Creta
कंपनी ने हाल ही में Creta को अपडेट किया है और इसके इंजन को BS6 स्टेप 2 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक तैयार किया है. Creta अब सिर्फ 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इसमें अब एक आइडल-स्टॉप-स्टार्ट फंक्शन भी मिलता है. 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प को हटा दिया गया है. 2023 क्रेटा में अब 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड रूप में मिलते हैं. नई हुंडई क्रेटा की कीमत 10.84 लाख रुपये से 19.13 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये के बीच है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top