All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Spy Balloon पर US-China में बढ़ा तनाव, भड़के अमेरिका ने लिया ये बड़ा फैसला

US-China Tension: अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि चीन का एक और जासूसी बैलून लैटिन अमेरिका के ऊपर मडंरा रहा है. पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा, ‘हमारी नजर इस घटनाक्रम पर बनी हुई है. फिलहाल हम इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं.’

ये भी पढ़ेंइस देश में सैलरी को बढ़ाने को लेकर मचा बवाल, 10 साल में की गई सबसे बड़ी स्‍ट्राइक

China Balloon row: एक जासूसी गुब्बारे की वजह से दुनिया के दो सबसे ताकतवर देश आमने-सामने आ गए हैं. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने एक बहुत ऊंचाई वाले जासूसी गुब्बारे का पता लगाया है. जिसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकेन ने अपना चीन दौरा रद्द कर दिया है. लैटिन अमेरिका के ऊपर से चीनी निगरानी गुब्बारे के गुजरने की खबरें पेंटागन द्वारा मोंटाना में एक चीनी निगरानी गुब्बारे को अमेरिकी क्षेत्र के भीतर उड़ते देखे जाने की जानकारी देने के एक दिन बाद सामने आई हैं.

अमेरिका-चीन में बढ़ा तनाव

अमेरिकी आसमान में चीनी गुब्बारा दिखने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने प्रतिक्रिया स्वरूप अपनी बीजिंग यात्रा स्थगित कर दी. उन्होंने यह फैसला चीन के इस दावे के बावजूद लिया कि गुब्बारा एक मौसम अनुसंधान उपग्रह है, जो दिशा भटक गया है और उसका (बीजिंग का) ‘किसी भी संप्रभु देश के क्षेत्राधिकार तथा वायु क्षेत्र का उल्लंघन करने का कोई इरादा नहीं है. इस बैलून कांड के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें– 68,000 से ज्यादा कर्मचारियों को जनवरी में टेक्नोलॉजी कंपनियों ने कहा गुडबाय, हर रोज औसतन 3400 से ज्यादा की जा रही जॉब

अमेरिका की चिंता

ब्लिंकन ने शुक्रवार को कहा कि उनका पहला काम यह सुनिश्चित करना है कि चीनी गुब्बारे को जल्द से जल्द अमेरिकी हवाई क्षेत्र से बाहर किया जाए. इस बीच, पेंटागन ने कहा कि बड़ी संख्या में पेलोड से लैस तीन बसों जितना बड़ा चीनी गुब्बारा संभवत: अगले कुछ दिनों तक अमेरिकी आसमान में रहेगा और इसमें व्यापक निगरानी करने की क्षमता है, ये हमारी चिंता का विषय है.

ब्लिंकन ने ये  भी कहा,  ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि संवाद के माध्यम खुले रखना  जरूरी है. वास्तव में, यह घटना इसकी महत्ता को दर्शाती है और इसलिए हम इसे बरकरार रखेंगे.’

हालात बदलने पर होगा दौरा: US

उन्होंने कहां, ‘जब स्थितियां अनुमति देंगी, मैं चीन जाने की योजना बनाऊंगा, लेकिन इस समय सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह स्पाई बैलून हमारे हवाई क्षेत्र से बाहर हो जाए और हम इसे यहां से बाहर निकालेंगे.’

ये भी पढ़ें– पीएम मोदी को बाइडन का निमंत्रण, जी-20 से पहले क्या अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे भारतीय पीएम?

ब्लिंकन ने कहा, ‘हमने चीन को यह स्पष्ट कर दिया है. मुझे लगता कि जिस किसी देश के हवाई क्षेत्र का इस प्रकार उल्लंघन किया जाएगा, वह इसी प्रकार प्रतिक्रिया देगा. मैं तो केवल यह सोचता हूं कि यदि हमारी जगह चीन होता, तो उसकी प्रतिक्रिया क्या होगी.’

ये हरकत गैर जिम्मेदाराना

ब्लिंकन ने कहा, ‘अमेरिका के ऊपर निगरानी गुब्बारा उड़ाने का चीन का निर्णय अस्वीकार्य और गैर-जिम्मेदाराना है. यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है, यह अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. यह बहुत महत्वपूर्ण था कि हम हर तरह की संवेदनशील जानकारी की रक्षा, अपने लोगों की सुरक्षा और चीन को यह स्पष्ट करने के लिए कार्रवाई करें कि यह अस्वीकार्य और गैर-जिम्मेदाराना कदम है.’

ये भी पढ़ें68,000 से ज्यादा कर्मचारियों को जनवरी में टेक्नोलॉजी कंपनियों ने कहा गुडबाय, हर रोज औसतन 3400 से ज्यादा की जा रही जॉब

ब्लिंकन व्यापार, ताइवान, मानवाधिकार और दक्षिण चीन सागर में चीन के दावों को लेकर बीजिंग और वाशिंगटन के संबंधों में बढ़े तनाव को कम करने के प्रयासों के तहत शुक्रवार रात चीन की यात्रा पर रवाना होने वाले थे. यह पिछले कई साल में अमेरिका के किसी शीर्ष राजनयिक की पहली बीजिंग यात्रा होती.

पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल राइडर ने रक्षा विभाग में संवाददाताओं से कहा, ‘हम इस पर नजर रखना जारी रखेंगे. इस समय हमारा आकलन है कि यह कुछ दिन अमेरिका के ऊपर रहेगा, लेकिन हम अपने विकल्प खुले रखेंगे और आपको इस बारे में जानकारी देते रहेंगे.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top