All for Joomla All for Webmasters
धर्म

घर में रखें भगवान कृष्ण की प्रतिमा, बाल गोपाल से मिलता है संतान सुख, जानें किस मूर्ति को रखने से होता है क्या लाभ

Lord Krishna Idol : हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण के असंख्य भक्त हैं, जो अपने आराध्य की हर स्वरूप में पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान कृष्ण के अलग-अलग स्वरूपों की तस्वीर या प्रतिमा घर में रखने से अनेक फायदे होते हैं. वे क्या फायदे हैं आइए जानते हैं.

Lord Krishna Idol : सनातन धर्म में सभी देवी-देवताओं का अपना-अपना विशेष स्थान है. इन्हीं में से एक भगवान कृष्ण बेहद लोकप्रिय हैं. भगवान कृष्ण जिनकी हर रूप, हर अवतार में पूजा की जाती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने जाने वाले कृष्ण लला की लीलाएं अपरंपार हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान कृष्ण की मूर्ति या तस्वीर को अपने घर में रखने के अनेक फायदे हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

ये भी पढ़ें– Mahashivratri 2023: भोलेनाथ की पूजा में इन बातों का जरूर रखें ध्यान, शिवरात्रि पर पूरी होगी हर मनोकामना

मिलता है संतान सुख- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप संतान सुख पाना चाहते हैं तो अपने घर की पूर्व दिशा में लड्डू गोपाल की तस्वीर या प्रतिमा रखें. मान्यता है ऐसा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है.

रिश्तो में आती है मिठास- मान्यता है कि घर में राधा कृष्ण की मूर्ति या तस्वीर रखने से पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास घुलती है, तनाव दूर होता है और प्रेम बढ़ता है. राधा-कृष्ण का प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है. पति-पत्नी के रिश्तों में सुधार के लिए घर में राधा-कृष्ण की मूर्ति लगाएं.

घर में आती है शांति- मान्यता है कि घर में बांसुरी बजाते हुए भगवान कृष्ण की तस्वीर या प्रतिमा रखने से घर में सुख शांति बनी रहती है. तनावपूर्ण माहौल खत्म हो जाता है. चारों तरफ सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.

ये भी पढ़ें– माघ पूर्णिमा पर भूलवश भी न करें 5 काम, माता लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज, बढ़ेगा दुर्भाग्य और मिलेगी असफलता

बढ़ता है आत्मविश्वास- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान कृष्ण अर्जुन को गीता का ज्ञान दे रहे हों, ऐसी तस्वीर या प्रतिमा लगाने से घर के सदस्यों में आत्मविश्वास बढ़ता है. आपसी स्नेह और भरोसा बनता है.

संरक्षण का प्रतीक- मान्यताओं के अनुसार, घर में भगवान कृष्ण की गोवर्धन पर्वत उठाए तस्वीर या प्रतिमा लगाना संरक्षण का प्रतीक माना जाता है. अनजान घटना का भय या अनजान भय से रक्षा होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top