All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वाले पुलिस के रडार पर, जयपुर में 48 लोग गिरफ्तार

Police

Rajasthan News: जयपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वाले लोगों की धरपकड़ शुरू की है और ऐसे 48 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें– Akhilesh Yadav: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे अखिलेश यादव, हरदोई में काफिले की 6 गाड़ियां टकराईं

Rajasthan News: जयपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वाले लोगों की धरपकड़ शुरू की है और ऐसे 48 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) परिस देशमुख ने शनिवार को बताया कि आदतन अपराधियों को सोशल मीडिया पर ‘फॉलो-लाइक’ करने वाले 37 लोगों को जयपुर आयुक्तालय पुलिस ने व 11 लोगों को जिला जयपुर (उत्तर) द्वारा गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इन युवाओं से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें– Guru Ravidas Jayanti 2023: आज है गुरु रविदास जयंती, जानें महत्व

साथ ही, जिला स्तर पर गठित परामर्श प्रकोष्ठ द्वारा ऐसे युवाओं के परिजनों को भी इनकी गतिविधियों की जानकारी के साथ अपराधियों से दूर रहने तथा किसी भी आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने का परामर्श दिया जा रहा है. देशमुख ने एक बयान में बताया कि पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि गंभीर वारदात करवाने वाले बदमाशों का शहर के युवा सोशल मीडिया पर अनुसरण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों का अनुसरण करने और ‘लाइक’ करने वालों पर शिकंजा कसने हेतु विशेष टीमें बनाई गई हैं. देशमुख ने बताया कि ये टीमें अपराधियों के नाम चल रहे सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है और उन्हें फॉलो करने वाले लोगों को चिन्हित कर रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top