All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Infosys Layoffs: इंफोसिस में हुई छंटनी, FA टेस्ट में फेल होने पर 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

infosys

Infosys Layoffs: रिपोर्ट के मुताबिक, इंफोसिस में फ्रेशर्स के लिए एक एसेसमेंट टेस्ट रखा गया था, जिसे पास न करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है.

नई दिल्ली. दुनिया भर की कई टेक कंपनियां छंटनी कर रही हैं. अब भारत की दूसरी बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर इंफोसिस (Infosys) में भी छंटनी की खबर आ रही है. कंपनी ने इंटरनल फ्रेशर एसेसमेंट (Fresher Assessment) टेस्ट में फेल रहने के बाद सैकड़ों नए कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रेशर्स के लिए एक एसेसमेंट टेस्ट रखा गया था, जिसे पास न करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. हालांकि, कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

ये भी पढ़ें– Adani Group: अब एक्सिस बैंक ने तोड़ी अडानी पर चुप्पी, दे रखा है इतना कर्ज

बिजनेस टुडे से बातचीत में अगस्त 2022 में कंपनी में शामिल हुए एक फ्रेशर ने बताया, ‘मैंने पिछले साल अगस्त में इंफोसिस में काम करना शुरू किया था और मुझे SAP ABAP स्ट्रीम के लिए ट्रेनिंग दी गई थी. मेरी टीम के 150 में से केवल 60 लोगों ने फ्रेशर एसेसमेंट परीक्षा पास किया था, बाकी हम सभी को 2 हफ्ते पहले टर्मिनेट कर दिया गया था. पिछले बैच (जुलाई 2022 में ऑनबोर्ड किए गए फ्रेशर्स) के 150 फ्रेशर्स में से टेस्ट में फेल होने के बाद लगभग 85 फ्रेशर्स को टर्मिनेट किया गया था.”

600 फ्रेशर्स को निकाला गया
सूत्रों के मुताबिक, इंफोसिस ने इंटरनल टेस्ट में फेल होने पर 600 कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है. 2 सप्ताह पहले, फ्रेशर एसेसमेंट टेस्ट में फेल होने के बाद 208 फ्रेशर्स को निकाल दिया गया था. पिछले कुछ महीनों में कुल मिलाकर लगभग 600 फ्रेशर्स को फ्रेशर एसेसमेंट टेस्ट में फेल होने के बाद नौकरी से हाथ धोना पड़ा.

ये भी पढ़ें– अब आसानी से मिलेगा बैंक लोन, खत्म होंगे बेकार के झंझट! बड़ी राहत देने की तैयारी में RBI

Infosys Q3 Results: नेट प्रॉफिट 3.2 फीसदी बढ़कर 5,360 करोड़ रुपये रहा
हाल ही में इंफोसिस ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी ने कहा था कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 3.2 प्रतिशत बढ़कर 5,360 करोड़ रुपये हो गया जो बाजार के अनुमान से कम है. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 5,195 करोड़ रुपये रहा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top