All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

Jammu: अवैध शोरूम तोड़ा तो पथराव पर उतर आई भीड़, दो पुलिसकर्मी घायल, दागने पड़े आंसू गैस के गोले

जम्मू: सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए राजस्व विभाग की टीम शनिवार को एमजी हैक्टर का शोरूम गिराने के लिए जब मलिक मार्केट पहुंची तो उन्हें स्थानीय लोगों के भारी आक्रोश का समाना करना पड़ा।

ये भी पढ़ेंजम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समापन, राहुल गांधी ने बताया कड़ाके की सर्दी में क्यों पहन रहे थे टी-शर्ट; देखें- Video

जेसीबी की मदद से जब राजस्व विभाग की टीम पुलिस दलबल की मौजूदगी में शोरूम को गिरा रही थी तभी मलिक मार्केट में स्थित दूसरी दुकानों के मालिकों के परिवार वाले व स्थानीय लोग नेशनल हाईवे पर उतर आए और पथराव शुरू कर दिया।

कुछ मीडियाकर्मी भी घायल

पथराव की घटना में नरवाल के पुलिस चौकी प्रभारी सहित दो पुलिस कर्मी व कुछ मीडियाकर्मी भी घायल हो गए। प्रदर्शन का यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। इस शोरूम के मालिक कश्मीर के व्यापारी सज्जाद व उमर बेग हैं। यह पूरी घटना शनिवार शाम की है।

दोपहर बाद करीब चार बजे जिला प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ मलिक मार्केट में एमजी हैक्टर शोरूम को गिराने के लिए पहुंची। शोरूम मालिक को एक सप्ताह पहले ही प्रशासन की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया था, इसलिए शोरूम पूरी तरह खाली था।

ये भी पढ़ें– Bharat Jodo Yatra: जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात के बीच कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज समापन हो गया. इस मौके पर कई दलों ने नेता शामिल हुए.

विरोध में महिलाएं व बुजुर्ग भी शामिल

राजस्व विभाग की टीम के साथ पहुंची चार जेसीबी की मशीनें शोरूम को दोनों ओर से गिराने में जुट गईं। कुछ देर तक कोई विरोध नहीं हुआ। पुलिस भी पूरी तरह तैयार होकर आई थी। पुलिस दल में महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थी। शाम को करीब पौने पांच बजे एमजी हैक्टर के सामने की ओर से लोगों की भीड़ ने विरोध करना शुरू कर दिया। इनमें काफी संख्या में महिलाएं व बुजुर्ग भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें– PPF Scheme: बजट से पहले पीपीएफ स्कीम लिमिट पर बड़ा अपडेट, हो सकता है ये बदलाव

उन्होंने पहले राजमार्ग को बंद किया और वाहनों को रोक दिया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी जब उन्हें समझाने के लिए गए तो एकाएक उन्होंने अतिक्रमण हटा रहे कर्मियों सहित बुलडोजरों पर पथराव शुरू कर दिया। इसमें पुलिस का एक जवान घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जीएमसी भेज दिया गया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top