All for Joomla All for Webmasters
टेक

Lenovo ने लॉन्च किया 50 हजार से कम कीमत वाला जबरदस्त Laptop, जानिए फीचर्स और सबकुछ

Lenovo ने अपना नया लैपटॉप लॉन्च किया है, जो AMD Ryzen 3 7320U द्वारा संचालित होता है. यह काफी पतला और हल्का लैपटॉप है. आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स….

ये भी पढ़ेंSmartwatch Under 5,000: बजट रेंज में इनका नहीं कोई तोड़, हेल्थ का रखती हैं पूरा ख्याल

ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड Lenovo ने अपना नया लैपटॉप लॉन्च किया है, जो AMD Ryzen 3 7320U द्वारा संचालित होता है. यह काफी पतला और हल्का लैपटॉप है. जिसके डिजाइन को खूब पसंद किया जा रहा है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘Ideapad 1’ क्लाउड ग्रे रंग में आता है और 8 फरवरी से 44,690 रुपये की शुरुआती कीमत पर लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, लेनोवो.कॉम, अमेजन और बड़े खुदरा स्टोरों पर उपलब्ध होगा.

Lenovo IdeaPad 1 Specifications

AMD Ryzen 3 7320U द्वारा संचालित लैपटॉप में इंटिग्रेटेड एएमडी रेडियोन 610एम ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है, जो यूजर्स को मल्टीटास्क करने, ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने, दोस्तों के साथ बातचीत करने और अपने पसंदीदा शो को स्ट्रीम करने में सक्षम बनाता है. 

ये भी पढ़ें– एक साथ 2 स्मार्टफोन्स की बैटरी फुल करेगा ये धांसू पावरबैंक! बिजली रहे चाहे जाए नहीं रुकेगी चार्जिंग

Lenovo IdeaPad 1 Features

Lenovo IdeaPad 1 में 15-इंच का डिस्प्ले मिलता है. इसमें डॉल्बी ऑडियो द्वारा 220 निट्स ब्राइटनेस और स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं. जो यूजर्स को ‘वीडियो या गेमिंग देखने के लिए एक समग्र इमर्सिव व्यूइंग अनुभव का आनंद लेने’ की अनुमति देता है. लेनोवो इंडिया के डायरेक्टर ऑफ कंज्यूमर बिजनेस दिनेश नायर ने कहा, ‘हमारा यह आइडियापैड इन क्लास परफॉर्मेंस के साथ एक सस्ता डिवाइस है, जो लोगों के टारगेट्स को पूरा करने में मदद करता है.’

ये भी पढ़ें–  गदर मचा रहा वीडियो गेम वाला Smartphone कवर, फोन की बैटरी खत्म किए बगैर होगा टाइम पास

लैपटॉप में इन बिल्ट 720P HD कैमरा भी है, जो फिजिकल प्राइवेसी शटर के साथ आता है, जो सुरक्षा की एक लेयर जोड़ता है और लोगों को ब्लॉक करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top