All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

PF Rule Change : पीएफ खाते से पैसे निकालने का नियम बदला! अब 5 साल से पहले निकाला तो देना पड़ेगा टैक्‍स

PF Rule Change – पीएफ अकाउंट से पैसों की निकासी से संबंधित नियमों को बजट में बदल दिया गया है. पांच साल से पहले पीएफ से पैसे निकालने पर अब टीडीएस कटेगा.

नई दिल्‍ली. देश के आम बजट में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने प्रोविडेंट फंड (PF Account) से संबंधित नियमों में बदलाव कर दिया है. ईपीएफओ (EPFO) सब्‍सक्राइबर को खाता खोले अगर पांच साल पूरे नहीं हुए हैं और वह अपने अकाउंट से पैसा निकालता है, तो उसे अब टैक्‍स देना होगा. पांच साल बाद निकासी करने पर टीडीएस (TDS) नहीं कटेगा. पांच साल से पहले पीएफ अकाउंट से निकाली गई पूरी राशि पर टीडीएस कटेगा. यही नहीं साल में 2.50 लाख रुपये से ज्‍यादा का पीएफ कंट्रीब्‍यूशन टैक्‍स के दायरे में आएगा.

ये भी पढ़ें Crude Oil Import: जनवरी में रूस से भारत की कच्चे तेल की खरीद रिकॉर्ड स्तर पर, पश्चिम के प्रतिबंधों के बाद रूसी तेल रियायती कीमत पर उपलब्ध

बजट में टीडीएस को लेकर एक अहम बदलाव और किया गया है. अगर आप अपने पीएफ खाते से 1 अप्रैल 2023 के बाद पैसा निकालेंगे तो अब आपको 30 फीसदी की जगह 20 फीसदी ही टीडीएस देना होगा. भले ही आपका खाता पैन कार्ड (PAN Card) से लिंक्ड हो या नहीं. अगर आप 1 अप्रैल 2023 से पहले EPF से निकासी करते है, तो आपको पहले की तरह ही TDS देना होगा.

5 साल के बाद नहीं लगता टीडीएस
अगर कोई खाताधारक 5 साल के अंदर पैसे निकालता है, तो उसे टीडीएस भरना पड़ता है. वहीं, 5 साल के बाद पैसे निकालने पर कोई टीडीएस नहीं लगेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में जानकारी दी थी कि TDS के लिए 10 हजार रुपये की लिमिट को भी हटाया गया है.

ये भी पढ़ें– पांच साल से पहले करेंगे EPF खाते से निकासी तो देना होगा टैक्स, FY24 में ITR फाइल करने से पहले जानें क्या है नया नियम

ऐसे समझें नए नियम को
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कर विशेषज्ञ बलवंत जैन का कहना है कि अगर पैन आधार से लिंक नहीं है तो पीएफ या ईपीएफ खाता खोलने के पांच साल से पहले निकासी होने पर पीएफ निकासी पर कर देना होगा. अगर पीएफ खाता, खाताधारक के पैन कार्ड से जुड़ा हुआ है, तो निकासी राशि पर कोई टीडीएस नहीं लगाया जाएगा. जो रकम पीएफ से निकाली जाएगी वह उस वर्ष की खाताधारक की कुल कर योग्य आय में जुड़ जाएगी और उस पर पीएफ खाताधारक के आयकर स्लैब के अनुसार कर देना होगा.

ये भी पढ़ें Adani Group को योगी सरकार ने दिया झटका! 5400 करोड़ का ठेका किया रद्द

बलवंत जैन का कहना है कि अगर पीएफ खाता खाताधारक के पैन कार्ड से जुड़ा नहीं है, तो उसके पीएफ खाते में उपलब्ध शुद्ध राशि पर टीडीएस काटा जाता है. वर्तमान में टीडीएस दर 30 प्रतिशत है, जो 1 अप्रैल 2023 से घटकर 20 प्रतिशत हो जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top