All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Opening : बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्‍स-निफ्टी टूटे, आज किन शेयरों में हो रहा नुकसान

Sensex, Nifty Price Today : भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्‍ताह पहले कारोबारी सत्र में ही गिरावट से शुरुआत की. ग्‍लोबल मार्केट में दिख रहे नुकसान का असर आज घरेलू निवेशकों पर भी हुआ और उन्‍होंने बाजार शुरू होते ही बिकवाली पर जोर दिया.

ये भी पढ़ेंBusiness Idea: घर की छत पर शुरू करें यह बिजनेस, सरकार दे रही है सब्सिडी, होगी बंपर कमाई

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में इस सप्‍ताह की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में आज घरेलू निवेशकों ने बाजार खुलते ही बिकवाली और मुनाफावसूली शुरू कर दी. पिछले सप्‍ताह सेंसेक्‍स और निफ्टी ने बड़ी बढ़त के साथ कारोबार का समापन किया था, लेकिन इस सप्‍ताह के पहले कारोबारी सत्र में ही नुकसान दिख रहा है.

सेंसेक्‍स आज सुबह 5 अंकों की बढ़त के साथ 60,847 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 35 अंक गिरकर 17,819 पर खुला और कारोबार शुरू किया. निवेशकों ने आज शुरुआत से ही बिकवाली और मुनाफावसूली पर जोर दिया, जिससे बाजार पर दबाव बना रहा. ग्‍लोबल मार्केट में भी आज गिरावट दिख रही है, जिससे घरेलू निवेशकों का सेंटिमेंट निगेटिव बना हुआ है. लगातार बिकवाली से सेंसेक्‍स सुबह 9.40 बजे 364 अंक गिरकर 60,478 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 132 अंकों की गिरावट के साथ 17,732 पर कारोबार करने लगा.

ये भी पढ़ें–  Pension News: पेंशन पाने वालों की हुई मौज, अब मिलेगी 50 फीसदी ज्यादा पेंशन, सरकार ने जारी किया आदेश!

आज के टॉप गेनर और लूजर शेयर
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही ITC, SBI, Hero MotoCorp, Tata Consumer Products और IndusInd Bank जैसी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की और लगातार निवेस से इन कंपनियों के स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Adani Enterprises, Divis Labs, SBI Life Insurance, Infosys और HUL जैसी कंपनियों में बिकवाली की जिससे ये स्‍टॉक्‍स टॉप लूजर की सूची में आ गए.

ये भी पढ़ें–  RBI MPC की बैठक आज से शुरू, रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी संभव, जानिए डीटेल्स

क‍िस सेक्‍टर ने दिलाई बढ़त
आज के कारोबार को सेक्‍टरवाइज देखा जाए तो कुछ में तेजी और कुछ में गिरावट दिख रही है. आईटी, पॉवर और मेटल सेक्‍टर में आज 1 से 2 फीसदी की गिरावट दिख रही है. इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 100 और स्‍मॉलकैप 100 पर आज सुबह 0.3 फीसदी का उछाल दिख रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top