All for Joomla All for Webmasters
समाचार

राहुल गांधी का सरकार पर हमला- ‘मोदी के PM बनते ही हुआ जादू; अडानी 609 नंबर से दूसरे पर आ गए’

rahul

Parliament Budget Session 2023: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा में मोदी सरकार (Modi Govt) पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ेंWeather Update: जम्मू-कश्मीर में बारिश-हिमपात का अलर्ट, दिल्ली समेत इन राज्यों में ठंड से राहत; हरियाणा-पंजाब में अभी सताएगी सर्दी

Parliament Budget Session 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए मोदी सरकार (Modi Govt) पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में ‘रोजगार’ और ‘महंगाई’ का एक बार भी उल्लेख नहीं किया गया. राहुल गांधी ने अडानी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. राहुल ने कहा कि साल 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे, पता नहीं जादू हुआ और यह दूसरे नंबर पर आ गए. लोगों ने पूछा आखिर यह सफलता कैसे हुई? और इनका भारत के PM के साथ क्या रिश्ता है? मैं बताता हूं कि यह रिश्ता काफी साल पहले शुरू हुआ जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे.

राहुल ने पूछा- प्रधानमंत्री के साथ क्या है अडानी का रिश्ता?

राहुल ने कहा कि देश में मैं जहां-जहां गया, हर जगह एक ही नाम ‘अडानी’ सुनाई दिया. लोगों ने पूछा कि इनका हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के साथ क्या रिश्ता है? उन्होंने कहा कि अडानी के लिए एयरपोर्ट के नियमों में बदलाव किए गए, नियमों को बदला गया और नियम किसने बदले यह जरूरी बात है. नियम यह था कि अगर कोई एयरपोर्ट के व्यवसाय में नहीं है तो वे इन एयरपोर्ट को नहीं ले सकता है. इस नियम को भारत सरकार ने अडानी के लिए बदला.

ये भी पढ़ें– Shraddha Murder Case: कोर्ट के बंद कमरे में क्‍या हुआ आफताब के साथ? पुलिस ने वकील के हाथ में थमाई ये चीज

‘अडानी के लिए नियमों में किया गया बदलाव’

कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारत सरकार ने CBI-ED पर दबाव डालकर एजेंसी का प्रयोग करते हुए GVK से लेकर एयरपोर्ट को अडानी को दिलवाया गया. नियम बदलकर अडानी को 6 एयरपोर्ट दिए गए. मैं इसके सबूत भी दे दूंगा. ड्रोन सेक्टर में भी अडानी का कोई अनुभव नहीं था. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और जादू से SBI एक बिलियन डॉलर का लोन अडानी को देता है. प्रधानमंत्री फिर बांग्लादेश गए और 1500 मेगावाट बिजली का ठेका अडानी को चला जाता है. LIC का पैसा अडानी की कंपनी में क्यों डाला गया?

ये भी पढ़ें– पीएम मोदी ने BJP सांसदों को दिया सदन चलाने का मंत्र, कांग्रेस बोली- अडानी मामले पर करेंगे सवाल

‘अडानी ने BJP को 20 साल में कितने पैसे दिए?’

राहुल ने कहा कि अडानी ने BJP को 20 साल में कितने पैसे दिए? पहले मोदी अडानी के जहाज में जाते थे अब अडानी मोदी के जहाज में जाते हैं. मोदी और अडानी एक साथ काम करे हैं. राहुल ने कहा कि कुछ दिन पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई , जिसमें लिखा था अडानी की भारत के बाहर शेल कंपनी है, सवाल है कि शेल कंपनी किसकी है? हजारों करोड़ रुपया शेल कंपनी भारत में भेज रही है यह किसका पैसा है? क्या यह काम अडानी फ्री में कर रहा है?

युवाओं पर थोपा गया ‘अग्निपथ’ योजना

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ‘अग्निपथ’ योजना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और गृह मंत्रालय द्वारा लाई गई है और इसे सेना पर थोपा गया है. अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अनुभव का उल्लेख किया और कहा कि उन्हें इस दौरान जनता की आवाज को बहुत गहराई से सुनने का मौका मिला. उन्होंने कहा, ‘यात्रा के दौरान मुझे बहुत कुछ सुनने को मिला. सबसे ज्यादा जिन मुद्दों के बारे में लोगों ने मुझसे कहा, उनमें बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याएं प्रमुख हैं.’

ये भी पढ़ेंShraddha Murder Case: कोर्ट के बंद कमरे में क्‍या हुआ आफताब के साथ? पुलिस ने वकील के हाथ में थमाई ये चीज

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के युवा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बात से सहमत नहीं है कि युवाओं को ‘अग्निवीर’ बनाने वाली योजना से उन्हें फायदा होगा. उन्होंने कहा, ‘सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और अनेक लोगों ने मुझसे कहा कि यह योजना आरएसएस और गृह मंत्रालय से आई है. यह योजना सेना से नहीं आई है. यह योजना सेना पर थोपी गई है.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top