All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

Nagaur Murder Case: चौथे दिन भी नहीं मिले शव के टुकड़े, बेहद शातिर है आरोपी, पुलिस को दे रहा गच्चा

Nagaur Rajasthan Girlfriend Murder Case: नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना इलाके में प्रेमी के हाथों मौत का शिकार हुई गुड्डी का केस उलझता ही जा रहा है. लगातार चार दिन के प्रयास के बाद भी आरोपी के गांव डेरवा के कुंए की तलाशी में अभी तक गुड्डी के शव के टुकड़े नहीं मिले हैं. आरोपी का कहना है कि उसने शव के टुकड़े इसमें ही फेंके थे.

ये भी पढ़ें– घर-घर दस्तक दे रहे फर्जी डिलीवरी एजेंट्स, ऑर्डर के बहाने OTP लेकर लगाते चूना, ऐसे करें इनकी पहचान

नागौर. नागौर में प्रेमी के हाथों हत्या (Girlfriend Murder Case) का शिकार हुई गुड्डी का मामला सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है. डेरवा गांव में कुएं से मृतका के शव (Dead Body) के अवशेष बरामद करने के प्रयास लगातार चौथे दिन जारी है. पिछले 3 दिन से पुलिस को किसी भी तरह की कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई है. गुड्डी के शव के टुकड़ों को लेकर लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है. कुंए की गहराई लगभग 350 से 400 फीट की होने के कारण पुलिस को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

श्रीबालाजी थाना इलाके के बालासर गांव की विवाहिता गुड्डी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने बाद पुलिस शव को बरामद करने के लिए एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की मदद ले रही है. लेकिन मामला अभी सुलझा नहीं है. तीन दिन तक आरोपी अनोपाराम के गांव डेरवा के पास वर्षों पुराने कुएं में शव की तलाशी चल रही है. अब कुएं के अलावा अन्य संभावित जगहों पर भी शव के अवशेष की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें– Weather Update: जम्मू-कश्मीर में बारिश-हिमपात का अलर्ट, दिल्ली समेत इन राज्यों में ठंड से राहत; हरियाणा-पंजाब में अभी सताएगी सर्दी

22 जनवरी को की गई थी गुड्डी की हत्या
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के बालासर गांव से 15 दिन पहले 22 जनवरी को अपने पीहर से विवाहिता गुड्डी ससुराल जाने की बात कहकर निकली थी. लेकिन 24 जनवरी तक वह नहीं पहुंची तो परिजनों की ओर से श्री बालाजी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी. गुमशुदगी की जांच में यह सामने आया की अनोपाराम गुड्डी को लेकर बुटाटी धाम गया था. वहां से वह रिको एरिया आया. उसने 22 जनवरी को ही गुड्डी की हत्या कर दी थी. पूछताछ में अनोपाराम बताया की उसने गुड्डी की हत्या करने के बाद उसके शव को डेरवा स्थित एक कुएं में डाल दिया. चौथे दिन भी एसडीआरएफ व एनडीआरएफ सर्च अभियान मॆं जुटी है.

आरोपी कर रहा है पुलिस को बार-बार गुमराह
एएसपी राजेश मीणा ने बताया की घटनास्थल पर कपड़े और एक जबड़ा मिला है. जबड़ा गुड्डी का लग रहा है. लेकिन वह गुड्डी का ही है और फिर किसी और का इसका पता लगाने के लिए उसका डीएनए परीक्षण करवाया जाएगा. आरोपी अनोपाराम बड़ा शातिर प्रवृति का है. वह पूरी डिटेल बता नहीं रहा है. आरोपी ने पहले पुलिस को गुमराह करते हुए कहा कि उसने गुड्डी का मोबाइल मौके पर ही फेंक दिया. बाद में गुड्डी का मोबाइल उससे ही बरामद किया गया. आरोपी अनोपाराम पुलिस को बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहा है. लेकिन पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें– Shraddha Murder Case: कोर्ट के बंद कमरे में क्‍या हुआ आफताब के साथ? पुलिस ने वकील के हाथ में थमाई ये चीज

कुंए में ऑक्सीजन की कमी होने से जवानों के बेसुध होने की आशंका है
इससे पहले शनिवार और रविवार को एनडीआरएफ के सीओ योगेश कुमार और सीआई विजय सिंह तथा बाबूलाल के नेतृत्व में दोनों टीमें सर्च ऑपरेशन जुटी रही. इस दौरान कई तरह की परेशानियां सामने आईं. वही कुंए में ऑक्सीजन की कमी होने से जवानों के बेसुध होने की आशंका है. इस कारण बार बार जवानों को कुएं से बाहर आना पड़ रहा है. कभी मोटर तो कभी पंप जल जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. बहरहाल कुंए में शव की तलाश जारी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top