All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Rose Day 2023: मर्सिडीज-बीएमडब्ल्यू ही नहीं, Rolls Royce की कार से भी महंगा है ये गुलाब, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

Rose Day 2023: दुनियाभर में 16 अलग-अलग रंग के गुलाब हैं और हर फूल अपने तरीके से अनोखा और स्पेशल है. इनमें से कई सारे अपनी खुशबू और खूबसूरती के लिए मशहूर है.

ये भी पढ़ेंHappy Rose Day Wishes: आज है रोज डे, लाल गुलाब देकर करें प्यार का इज़हार, पार्टनर को भेजें ये खूबसूरत संदेश

Rose Day 2023: आज यानी 7 फरवरी से रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. आज के दिन लोग अपने चाहने वालों को गुलाब का फूल देकर अपनी फीलिंग जाहिर करते हैं. वैलेंटाइन वीक हो या प्यार, गुलाब का अपना एक महत्व है. ये फूल लोगों न केवल मोहित करता है, बल्कि ये प्यार और रोमांस का भी प्रतीक है. आज के दिन गुलाब के फूल की काफी डिमांड होती है, जिसके कारण उसकी कीमत बढ़ जाती है. सस्ते से सस्ता गुलाब भी महंगा मिलता है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे महंगा गुलाब का फूल कौन सा है. चलिए हम आपको बताते हैं.

ये भी पढ़ें– Kinnow: रोजाना इस एक फल का करें सेवन, Cholesterol रहेगा कंट्रोल

दुनियाभर में 16 अलग-अलग रंग के गुलाब हैं और हर फूल अपने तरीके से अनोखा और स्पेशल है. इनमें से कई सारे अपनी खुशबू और खूबसूरती के लिए मशहूर है. इनकी लोकप्रियता इतनी है कि ये दुनिया के सबसे महंगे गुलाबों की लिस्ट में शुमार हैं. दुनिया का सबसे महंगा गुलाब जूलियट (Juliet rose) है. क्या आप इस गुलाब के फूल की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं? शायद नहीं. आपको बता दें कि जूलियट रोज की कीमत इतनी ज्यादा है कि अमीर से अमीर व्यक्ति इसको नहीं खरीद सकता.  जूलियट रोज खूब पसीना बहाने के बाद 15 में यह फूल खिलता है. इसलिए इसकी कीमत 112 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें– चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने से लिए शहद के साथ मिलाकर लगाएं ये चीजें

15 साल में तैयार होता है जूलियट रोज
ऑस्टिन नाम के एक शख्स ने पहली बार जूलियट रोज की खेती शुरू की थी. उन्होंने इसे कुछ अलग अंदाज में उगाने का प्रयास किया था. कहा जाता है कि कई तरह के गुलाबों को मिलाकर नई किस्म का गुलाब तैयार किया और इसे जूलियट ना दिया. हैरान करने वाले बात यह है कि ऑस्टिन को इस गुलाब को उगाने में 15 साल गए थे. दुनिया के सामने यह फूल सबसे पहले 2006 में आया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top