Cancelled Train List 7 february 2023 – भारतीय रेलवे ने अपनी अधिकतर सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है. अब टिकट बुक कराने से कैंसिल कराने तक, सारे काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं. ट्रेन का स्टेटस भी ऑनलाइन चेक किया जा सकता है.
नई दिल्ली. रेल ट्रैक की मरम्मत, खराब मौसम और दूसरी वजहों से आए दिन ट्रेनों के संचालन में व्यवधान उत्पन्न होता है. रेलवे को इस वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है तो कुछ का रास्ता बदलना पड़ता है. आज मंगलवार 7 फरवरी को भी रेलवे ने 391 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train list 7 february 2023 ) कर दिया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें मेल, पैसेंजर और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है.
ये भी पढ़ें– ट्रेनों में वॉट्सऐप से भी मंगा सकेंगे मनपसंद खाना, रेलवे ने जारी किया नंबर
नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम पर दी गई जानकारी के मुताबिक आज 346 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है. 45 ट्रेनों को आज आंशिक रूप से निरस्त किया गया है. यही नहीं आज 17 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया गया है. इसके अलावा आज 28 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. इसलिए अगर आज आपको भी ट्रेन से यात्रा करनी है तो आप भी घर से निकलने से पहले अपने ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. आप ऑनलाइन आसानी से ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
यहां देखें स्टेटस
भारतीय रेलवे रेल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध कराता है. कैंसिल, आंशिक रद्द और रूट डायवर्टिड ट्रेनों की जानकारी रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध कराता है. NTES app पर भी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी ली जा सकती है. किसी भी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाकर ली जा सकती है. भारतीय रेल की वेबसाइट से ट्रेन का स्टेटस जानने का तरीका हम आपको बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें– IRCTC दे रहा दुबई घूमने का मौका, बुर्ज खलीफा देखने के लिए फटाफट कराएं बुकिंग, जानिए डिटेल
- ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
- अब कैप्चा भरें.
- अब आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
- Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्शन मिलेगा.
- इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
- Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं.