All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? 3,999 की इस डिवाइस से डब्बा TV बन जाएगा स्मार्ट

दरअसल, आजकल मार्केट में कई तरह TV Stick मिलने लगे हैं. इन्हें आसानी से HDMI के जरिए पुराने टीवी में कनेक्ट किया जा सकता है और उसे स्मार्ट बनाया जा सकता है. इनकी कीमत भी बजट में होती है.

इस कैटेगरी में सबसे पॉपुलर Amazon के Fire TV Stick हैं. आप चाहें तो Amazon से Fire TV Stick with Alexa Voice Remote को खरीद सकते हैं. इसमें आपको FHD स्ट्रीमिंग का सपोर्ट मिलेगा.

ये भी पढ़ें–Ration Card: आपका डीलर भी कम देता है राशन? एक ही द‍िन में आ जाएगा लाइन पर, आपको करना होगा ये काम

Amazon के इस Fire TV Stick की कीमत 3,999 रुपये है. आप चाहें तो 4K स्ट्रीमिंग वाले दूसरे वेरिएंट्स को भी खरीद सकते हैं. लेकिन, इसकी कीमत भी ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें–RBI Monetary Policy 2023: अब एटीएम से रुपये नहीं सिक्‍के निकलेंगे! 12 शहरों में शुरू होगी सेवा, डेबिट कार्ड की जगह…

ये फायर टीवी स्टिक पेन ड्राइव की तरह होता है, जिसे टीवी के पीछे कनेक्ट करना होता है. इसमें आपको Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLIV, Sun NXT, ALT Balaji और Discovery Plus जैसी सर्विस का एक्सेस मिल जाता है.

ये भी पढ़ें–Repo Rate: आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का किया एलान, होम लोन की EMI में होगा इजाफा

साथ ही YouTube, YouTube Kids, MXPlayer, TVFPlay और YuppTV जैसी सर्विसेज के कंटेंट फ्री में देखने को मिल जातै हैं. इसमें फुल फुल HD पिक्चर क्वालिटी का सपोर्ट भी मिलता है.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: RBI के रेपो रेट बढ़ाते ही सोने में लगी आग, जान‍िए चढ़कर कहां पहुंच गया रेट

सबसे खास बात ये है कि इसमें वॉयस कंट्रोल मिलता है. ऐसे में आप केवल वॉयस कमांड देकर टीवी शोज देख सकते हैं. या YouTube में किसी गाने को प्ले करने के लिए कह सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top