गुमला. गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू उठाव के खिलाफ गुमला में संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में सिसई के अंचल अधिकारी अरुणिमा एक्का और थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी शामिल थे. इस दौरान ओलमुंडा बाकु टोली गांव से अवैध बालू लोडेड एक हाईवा, एक टेलर वाहन और एक ट्रक जब्त किए गए. साथ ही वाहन चालक रवि कुमार, मनोज लोहरा व रामचंद्र लोहरा सहित पुलिस की रेकी करने वाले हाईवा मालिक श्याम सुंदर महतो व आजम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें– Pension Scheme: सरकार ने शुरू की एक और पेंशन योजना, कर्मचारियों को मिलेगा OPS से ज्यादा फायदा!
इस संबंध में सिसई थाना में अंचलाधिकारी के ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओलमुंडा गांव में अवैध रूप से बालू का भंडारण किया गया है. वहीं से रात में अवैध बालू लोड कर रांची ले जाया जाता है. इसी सूचना पर पुलिस ने टीम तैयार की और तलाशी अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें– Senior Citizens के लिए आई अच्छी खबर, अब मुफ्त में करें हवाई सफर, सरकार ने किया ऐलान!
पुलिस ने देखा कि ओलमुंडा बाकु टोली की तरफ से 5-6 वाहन आ रहे है. तो वाहन को रुकवा कर तलाशी ली गई. सभी में अवैध बालू लदे थे. चालक से चालान मांगा गया तो उसके पास चालान नहीं था. चालकों से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ओलमुंडा गांव के रहनेवाले शमीम खान ने ओलमुंडा कोयल नदी से अवैध बालू उठाव कर भंडारण किया है. उसी के भंडारण से बालू उठाकर ले जाते हैं.