Cement Price Hike: सीमेंट कंपनियों ने एकबार फिर से कीमत में बढ़ोतरी की है. प्रति बैग 15 रुपए का इजाफा (Cement price increased) किया गया है. बीते तीन चार महीनों में सीमेंट की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है. नई दरें गुरुवार रात से लागू हो गई हैं. कीमत में बढ़ोतरी का असर सीमेंट कंपनियों के स्टॉक्स पर भी दिख रहा है. आने वाले समय में इन कंपनियों के मार्जिन और प्रॉफिट में सुधार दिखेगा. श्री सीमेंट (Shree Cement), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) जैसे स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें–Income Tax: ITR में गलत जानकारी देने वालों की अब खैर नहीं… हरकत में आया इनकम टैक्स विभाग
जानिए कहां कितने बढ़े दाम
कीमत में बढ़ोतरी देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग है. साउथ इंडिया में प्रति बैग कीमत में 15 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. नॉर्थ इंडिया में प्रति बैग करीब 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वेस्ट इंडिया ने प्रति बैग 5-15 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. सेंट्रल और ईस्ट इंडिया में 5 रुपए प्रति बैग की बढ़ोतरी की गई है.
सीमेंट स्टॉक्स में किस तरह का एक्शन
ये भी पढ़ें–PM Kisan की किस्त से पहले कृषि मंत्री ने सुनाई खुशखबरी, हर किसान को मिलेगा फायदा
कीमत में बढ़ोतरी के बाद सीमेंट स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. Ambuja Cements के शेयरों में करीब 1 फीसदी की तेजी है. यह स्टॉक इस समय 351 रुपए के स्तर पर है. UltraTechCement सीमेंट में करीब 2 फीसदी की तेजी है और यह 7312 रुपए के स्तर पर है. Shree Cements में 0.8 फीसदी की तेजी है और यह 25300 रुपए के स्तर पर है. Dalmia Bharat में करीब 1 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह स्टॉक1836 रुपए के स्तर पर है.
एक्सपर्ट्स ने किन सीमेंट स्टॉक्स को चुना
कीमत में बढ़ोतरी के बाद जी बिजनेस के एक्सपर्ट्स ने अपनी-अपनी पसंद बताई है. सिद्धार्थ सेडानी ने Sagar Cement में खरीद की सलाह दी है और टारगेट 283 रुपए का दिया है. यह स्टॉक 225 रुपए के स्तर पर है. सच्चितानंद उत्तेकर ने फ्यूचर एंड ऑप्शन में अल्ट्राटेक सीमेंट को चुना है. टारगेट 7440/7580 रुपए का दिया है. 7220 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.