जहानाबाद में मांझी ने कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं उनसे बेहतर और पढ़ा लिखा मेरा बेटा संतोष कुमार सुमन है.
ये भी पढ़ें– बीजेपी पर बरसे नीतीश कुमार, कहा- ‘BBC की ऑफिस पर IT के छापे से आप समझ सकते हैं क्या है सरकार की मंशा’
Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिना नाम लिए आरजेडी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. जहानाबाद में मांझी ने कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं उनसे बेहतर और पढ़ा लिखा मेरा बेटा संतोष कुमार सुमन है. सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा पांच लोगों के कहने पर हमें सीएम पद से हटाया था. मुझे धक्का भी दिया. दो मंत्रालय में से एक मंत्रालय मुझसे छीना गया था.
जहानाबाद पहुंचे जीतन राम मांझी ने अपने बेटे व प्रदेश के मंत्री संतोष कुमार सुमन को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं उनसे बेहतर और पढ़ा लिखा मेरा पुत्र संतोष मांझी है. जिस तरह से मैंने अपने 9 महीने के कार्यकाल में बिहार के हित में कार्य किया और अपने लिए ना कोई बड़ी गाड़ी लिया और ना ही कोई ऐसो आराम किया. ठीक उसी तर्ज पर मेरा पुत्र चल रहा है. मेरा पुत्र पढ़ाई लिखाई से लेकर हर मामले में मुख्यमंत्री के काबिल है.अगर मुख्यमंत्री बनता है तो मेरे ही बताएं कदम पर चलकर बिहार के हित में कार्य करेगा.
ये भी पढ़ें– शादी के कार्ड में दुल्हन के भाई ने छपवा दी ऐसी चीज, पढ़ते ही बौखला गई पुलिस और भेज दिया जेल
बता दें कि पिछले 3 दिनों से लगातार जीतन राम मांझी अपने पुत्र संतोष कुमार सुमन के मुख्यमंत्री बनाने को लेकर बयान दे रहे हैं.मांझी ने जिस तरह का बयान दे रहे हैं उससे सरकार में शामिल दलों की के बीच हलचल मच गई है. हालांकि उन्होंने कहा कि बिहार में चल रहे महागठबंधन की सरकार एकजुट है. हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है.नीतीश कुमार जो करेंगे मैं उनका स्वागत करूंगा.