All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

होली पर जाना है घर, नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, रेलवे के इस ऑप्शन का करें यूज, बैठ नहीं सोकर होगी लंबी यात्रा पूरी

आप टिकट बुकिंग के दौरान आईआरसीटीसी (IRCTC) की विकल्प योजना का चुनाव कर सकते हैं. इस योजना के तहत बुक की गई ट्रेन टिकट के कंफर्म होने की उम्मीद बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें EPFO Alert: करोड़ों PF खाताधारकों के लिए जरूरी खबर! EPFO का अलर्ट नहीं जाना तो होगा बड़ा नुकसान

नई दिल्‍ली. रेलवे (Indian Railway) की तत्काल सेवा के जरिए कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) आमतौर पर मिल जाती है. लेकिन, कई बार फेस्टिव सीजन, शादियों या छुट्टियों के चलते टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसा इसलिए होता है कि क्‍योंकि रेलयात्रा करने वाले यात्रियों की संख्‍या बहुत बढ़ जाती है. बड़ी संख्‍या में लोग तत्‍काल से टिकट बुक (Tatkal Ticket) करने की कोशिश करते हैं. इस कोशिश में बहुत से लोगों को निराशा ही हाथ लगती है. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आज हम आपको एक दूसरा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं.

कई बार टीटी से टिकट लेने के बाद भी आपको कन्फर्म सीट नहीं मिलती, खास तौर पर व्यस्त रूट वाले ट्रेन में जैसे पटना मुंबई, लखनऊ दिल्ली इत्यादि. ऐसे में आप दूसरों की सीट अथवा बर्थ में मैनेज करने की कोशिश करते हो या आपको खड़ा हो कर ही यात्रा करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें– सरकार देगी हर महीने 9,000 रुपये, छंटनी के दौर में नियमित आय की गारंटी, पोस्ट ऑफिस की है धांसू स्कीम

कंफर्म सीट के लिए इस ऑप्शन का करें यूज
इन परेशानियों से निजात पाने के लिए आप टिकट बुकिंग के दौरान आईआरसीटीसी (IRCTC) की विकल्प योजना का चुनाव कर सकते हैं. इस योजना के तहत बुक की गई ट्रेन टिकट के कंफर्म होने की उम्मीद बढ़ जाती है. आईआरसीटीसी ने विकल्प ट्रेन टिकट स्कीम साल 2015 में ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म टिकट मुहैया करने के उद्देश्य से किया था.

जानिए क्या है VIKALP
VIKALP स्कीम भारतीय रेलवे में सफ़र कर रहे यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया एक योजना है, जिसके ज़रिए यात्री ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करने के दौरान कंफर्म टिकट पाने के लिए अन्य ट्रेन का विकल्प चुन सकते हैं. इस स्कीम को अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) भी कहते हैं.

ये भी पढ़ें– HDFC बैंक FD पर दे रहा ज्यादा ब्याज, मिलेगा 7.15% तक रिटर्न, मैच्योरिटी पीरियड 15 महीने से 2 साल

कैसे चुने ट्रेन टिकट विकल्प बुकिंग
आप टिकट बुक करते टाइम टिकट की वर्तमान अवैलबिलिटी देख सकते हैं.
जब आप देखे की ट्रेन में सीट की उपलब्ध नहीं है या वेटिंग में दिखा रही.
तो ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुकिंग के दौरान irctc vikalp का चुनाव कर लें.
इसके तहत आपके बूकड ट्रेन के अलावा आप उसी राउट की सात अन्य ट्रेन चुन सकते हैं.
अगर टिकट बुकिंग के दौरान विकल्प ऑप्शन नहीं आए.
तो आप बूकड टिकट हिस्ट्री में जा कर भी विकल्प टिकट का चुनाव कर सकते हैं.
ऑप्शन चुनने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
आपका ‘विकल्प’ ऑप्शन एक्टिव हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top