एसएससी कांस्टेबल जीडी प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Digital Marketing: डिजिटल दुनिया की ये चीजें सीख लेंगे तो नहीं रहेंगे बेरोजगार! कमाई भी होगी लाखों में
SSC Constable GD Answer Key 2022 Download: कर्मचारी चयन आयोग ने (SSC) कांस्टेबल जीडी प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. सीएपीएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में एसएसएफ, राइफलमैन (जीडी) और एनसीबी परीक्षा, 2022 में सिपाही के लिए उपस्थित हुए हैं उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको किसी भी प्रश्न को लेकर आपत्ति है तो उसके लिए 25 फरवरी तक चैलेंज विंडों खुला है. उम्मीदवार ध्यान रहे हर आपत्ति के लिए शुल्क चार्ज किए जाएंगे.
उम्मीदवार जारी की गई उत्तर कुंजी के खिलाफ प्रति प्रश्न/उत्तर चुनौती के लिए 100 रुपये का भुगतान करके आपत्तियां उठा सकते हैं. 25 फरवरी, 2023 को शाम 05:00 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा. नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से उम्मीदवार आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. या डायरेक्ट लिंक से भी उम्मीदवार आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– इंडिगो का मेगा प्लान… 500 नए विमानों के दिए ऑर्डर, साइन की बड़ी पार्टनरशिप
How to Download SSC Constable GD Answer Key 2022
- एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध एसएससी जीडी उत्तर कुंजी 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपकी उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
- आंसर-की चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
ये भी पढ़ें– दुनिया में सबसे अधिक कैशलेस लेन-देन का बनाया रिकॉर्ड, डिजिटल गवर्नेंस ने बदली भारत की तस्वीर: एस जयशंकर
एसएससी ने जनवरी में कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. चयन प्रक्रिया के अगले चरणों में, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा.