जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में हिमस्खलन होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध हो गया है. भूस्खलन के कारण कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए.
ये भी पढ़ें– Jammu-Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर के कटरा में भूकंप से हिली धरती, जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में भूस्खलन होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध हो गया है. हिमस्खलन के कारण कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. एसडीएम जावेद अहमद राठेर ने बताया कि हिमस्खलन के कारण कई घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई मगर कोई जनहानि नहीं हुई. सभी सुरक्षा एजेसी मौके पर पहुंच गई और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. रात भर मलबे को हटाने का अभियान जारी रहा और सुबह फिर से अभियान शुरू किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, गंदरबल जिले के सोनमर्ग के रेजिन, गगनगीर क्षेत्र में रविवार को हिमस्खलन के कारण कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए. स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. सोनमर्ग इलाके में हिमस्खलन से नौ घरों के क्षतिग्रस्त होने के बाद सेना ने सोमवार को बचाव व राहत अभियान चलाने में नागरिक प्रशासन की मदद की. आज सुबह शुरू किए गए बचाव अभियान में 34 असम राइफल्स के जवानों ने जिला प्रशासन की मदद की.
J&K | Few houses were damaged due to a landslide at Rezin, Gagangeer area of Sonamarg in Ganderbal district yesterday. Residents were moved to safe locations. No loss of life reported.
— ANI (@ANI) February 20, 2023
Visuals from the spot this morning. pic.twitter.com/WFJQxrQU6C
वहीं, रामबन जिले में रविवार को भूस्खलन से पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारियों ने कहा कि रामबन जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर संगलदान क्षेत्र के दुक्सर दल गांव में भूस्खलन हुआ. उन्होंने कहा, “यह घटना लगभग एक पखवाड़े के बाद हुई जब डोडा जिले के नई बस्ती गांव में 19 आवासीय घरों, एक मस्जिद और एक लड़कियों के धार्मिक स्कूल में जमीन धंसने के कारण दरारें पड़ गई थीं. एक अधिकारी ने कहा, “प्रभावित परिवारों को स्थानांतरित कर दिया गया है और तत्काल राहत के तौर पर टेंट, राशन, बर्तन और कंबल प्रदान किए गए हैं.