All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Opening : सेंसेक्‍स-निफ्टी में बड़ी गिरावट, फिर भी 5 शेयर दे रहे मुनाफा, नुकसान किसमें

Sensex, Nifty Price Today : शेयर बाजार में इस सप्‍ताह लगातार दबाव दिख रहा है. आज सुबह भी ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट का असर निवेशकों के सेंटिमेंट पर दिखा और बाजार खुलते ही वे मुनाफावसूली पर उतर आए. सेंसेक्‍स एक बार फिर 60 हजार के करीब पहुंच गया है.

ये भी पढ़ेंStocks to Buy Today: इंट्राडे में इन 20 शेयरों में होगी जोरदार कमाई, तैयार कर लें अपनी लिस्‍ट

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) एक दिन बढ़त बनाने के बाद आज फिर दबाव में दिख रहा है और ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट का घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर बुरा असर पड़ा है. निवेशक बुधवार सुबह ट्रेडिंग शुरू होते ही बिकवाली पर उतर आए और ताबड़तोड़ मुनाफावसूली करने लगे. पिछले सत्र में अमेरिकी शेयर बाजार में भी साल 2023 की सबसे बड़ी गिरावट दिखी थी.-

सेंसेक्‍स आज सुबह 281 अंक टूटकर 60,392 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 72 अंक गिरकर 17,755 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत की. निवेशकों का सेंटिमेंट आज पूरी तरह निगेटिव नजर आ रहा और वे ताबड़तोड़ बिकवाली कर रहे हैं. निवेशकों लगातार मुनाफावसूली करने की वजह से सुबह 9.42 बजे सेंसेक्‍स 275 अंक गिरकर 60,609 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 83 अंकों के नुकसान के साथ 17,744 पर कारोबार करता दिखा.

ये भी पढ़ें- EPS से ज्यादा पेंशन पाने का मौका, इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, आखिरी तारीख से पहले करें आवेदन

आज के टॉप 5 शेयर कौन
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Adani Enterprises, Tech Mahindra, Infosys, HCL Tech और Wipro जैसी कंपनियों में बिकवाली शुरू कर दी और लगातार मुनाफावसूली से इन कंपनियों के स्‍टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए. दूसरी ओर, Coal India, Britannia, Hindalco, Apollo Hospitals और Tata Steel जैसी कंपनियों में लगातार खरीदारी हो रही जिससे ये टॉप गेनर की सूची में शामिल हो गए हैं.

किस सेक्‍टर ने दिखाया दम
आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखा जाए तो निफ्टी मेटल इंडेक्‍स गिरावट के बीच एकमात्र बढ़त बनाने वाला सेक्‍टर है, जबकि आज बाकी सभी सेक्‍टर्स में गिरावट दिख रही है. निफ्टी आईटी सबसे ज्‍यादा प्रभावित हुआ और यहां 0.9 की गिरावट दिख रही है. निफ्टी मिडकैप 100 और स्‍मॉलकैप 100 पर भी आज 0.3 फीसदी का नुकसान दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- Bank Holidays in March 2023: मार्च में होली समेत पड़ रही हैं ये छुट्टियां, 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top