अडानी मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि हम एक बार नहीं, हजार बार सवाल पूछेंगे, जब तक अडाणी की सच्चाई सामने नहीं आएगी तब तक सवाल पूछते रहेंगे.
छत्तीसगढ़ के रायपुर में हो रहे कांग्रेस के महाअधिवेशन में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अडानी मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि हम एक बार नहीं, हजार बार सवाल पूछेंगे, जब तक अडाणी की सच्चाई सामने नहीं आएगी तब तक सवाल पूछते रहेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि हम सत्याग्रही हैं और भाजपा-आरएसएस वाले “सत्ताग्रही” हैं. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने श्रीनगर में भाजपा के 15-20 लोगों के साथ तिरंगा फहराया था, हमने कश्मीर के लाखों युवाओं के जरिये तिरंगा फहराया.
ये भी पढ़ें- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा- ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प के साथ मनाएं होली
राहुल गांधी ने कहा कि मैं 1977 में 6 साल का था. मुझे चुनाव के बारे में नहीं पता था. मैंने मां से पूछा कि क्या हुआ? मां ने कहा कि हम घर छोड़ रहे.तब तक मुझे लगता था कि वह हमारा घर है. मैं इस बात पर हैरान था कि यह हमारा घर नहीं है. मां ने बताया कि यह सरकार का है. हमारा घर नहीं है. तब हमने पूछा कहां जाना है. मां ने कहा मालुम नहीं. आज 52 साल हो गए, मेरे पास घर नहीं है. मेरे परिवार का जो इलाहाबाद में घर है वह भी हमारा नहीं है.
देखें वीडियो
#WATCH मैं 1977 में 6 साल का था। मुझे चुनाव के बारे में नहीं पता था। मैंने मां से पूछा कि क्या हुआ? मां ने कहा कि हम घर छोड़ रहे। तब तक मुझे लगता था कि वह हमारा घर है… मैं इस बात पर हैरान था। 52 साल हो गए, मेरे पास घर नहीं है: महाअधिवेशन कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी pic.twitter.com/3Cb1UeTNCk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023
ये भी पढ़ें- PPF Premature Withdrawal: मैच्योरिटी से पहले निकालना हो पीपीएफ का पैसा तो यहां जान लें नियम और तरीका
पीएम मोदी व विदेश मंत्री पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने संसद में एक उद्योगपति के बारे में सरकार से सवाल किया. मैंने सिर्फ एक सवाल पूछा कि मोदी जी आपका अडानी से रिश्ता क्या है? पूरी भाजपा सरकार अडानी की रक्षा करने लग गई.वे कहते हैं कि जो अडानी पर आक्रमण करता वह देशद्रोही है. अडानी और पीएम मोदी एक हैं. राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार के एक मंत्री ने इंटरव्यू में कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत से बड़ी है तो हम उनसे कैसे लड़ें? जब अंग्रेज हम पर राज करते थे तो क्या उनकी अर्थव्यवस्था हमसे छोटी थी? यानी जो आपसे ताकतवर है उनसे लड़ें ही मत. इसको कायरता कहते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि सावरकर की विचारधारा है अगर जो आपके सामने आपसे ताकतवर, मजबूत है उसके सामने सर झुका दो. हिंदुस्तान के मंत्री चीन से कह रहा है कि आपकी अर्थव्यवस्था हमसे बड़ी है इसलिए हम आपके सामने नहीं खड़े हो सकते. इसको देश भक्ति कहते हैं क्या? यह कौन सी देश भक्ति है?.
ये भी पढ़ें- Edible Oil Price: खाने का तेल हुआ सस्ता, होली में जमकर तलिए पकवान
भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखा
राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा. मैं अपने देश के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चला. यात्रा के दौरान हजारों लोग मुझसे और पार्टी से जुड़े. मैंने किसानों की सभी समस्याओं को सुना और उनके दर्द को महसूस किया.
पार्टी के 85वें पूर्ण सत्र में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसे मुद्दे उठाए जाते हैं जिससे जनता को कोई मतलब नहीं होता है. रोजगार, युवा, महंगाई आदि मुद्दों पर चुनाव लड़े जाने चाहिए.किस प्रकार से विकास होगा, ये हमारी राजनीति होनी चाहिए.