देश में पिछली बार 8 करोड़ लोगों को पीएम किसान की 12वीं किस्त मिली थी. कई लोगों को ई-केवाईसी पूरी नहीं हो पाने के कारण इससे वंचित रहना पड़ा था. पंजाब के पंजीकृत किसानों में से 80 फीसदी से अधिक किसानों ये किस्त नहीं मिली थी.
नई दिल्ली. पंजाब के 16.97 लाख पात्र किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त के लिए इंतजार अब खत्म हो गया है. 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पात्र किसानों के खाते में 13वीं किस्त ट्रांसफर करने वाले हैं. किसानों के खाते में डीबीटी के तहत 2000-2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. आपको बता दें कि राज्य में पिछली बार यानी 12वीं किस्त केवल 2.50 लाख किसानों को ही मिल पाई थी. दरअसल, बाकी बचे किसानों ने ई-केवाईसी पूरी नहीं की थी जिसके कारण दिसंबर की पीएम किसान की किस्त उनके हाथ से निकल गई थी.
ये भी पढ़ें- शादीशुदा लोगों को बड़ा झटका, 1 अप्रैल से मोदी सरकार बंद करने जा रही ये स्कीम, नहीं मिलेगा हर महीने पैसा!
क्या इस बार ई-केवाईसी के बाद सरकार इन किसानों को पुरानी किस्त भी भेजेगी या नहीं, यह देखना होगा. केंद्र सरकार हर साल में 3 बार किसानों को 2000-2000 रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराती है. पूरे देश में इस योजना के 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं. पिछली बार केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत 16,000 करोड़ रुपये जारी किए गए थे. हालांकि, यह राशि केवल 8 करोड़ किसानों के खाते में गई थी. संभव है कि ई-केवाईसी पूरी न हो पाने के कारण इन किसानों के खातों में 2000 रुपये नहीं गए होंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री शोभा करंदलाजे ने इसकी पुष्टि की है कि कल प्रधानमंत्री 13वीं किस्त ट्रांसफर कर देंगे.
ये भी पढ़ें- PPF Premature Withdrawal: मैच्योरिटी से पहले निकालना हो पीपीएफ का पैसा तो यहां जान लें नियम और तरीका
कैसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेट
पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर फार्मर्स कॉर्नर को चुनें और फिर बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें.
इसके बाद 12 अंकों का आधार डालें और डाटा के लिए रिक्वेस्ट करें
आपको पता चल जाएगा कि खाते में आपकी रकम आई या नहीं.
ई-केवाईसी जरूरी
केंद्र सरकार ने पीएम किसान के तहत किस्त प्राप्त करने के लिए पिछले साल ही ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया था. अगर आपने ई-केवाईसी पूरी नहीं की है तो आप इस काम को तुरंत निपटा लें वरना अगली बार की किस्त भी आपके हाथ से छूट जाएगी. अगर ई-केवाईसी करने पर भी आपके पैसे नहीं मिल रहे हैं तो मतलब आपके आवेदन में कोई दिक्कत है. इसे आप पीएम किसान के पोर्ट और कृषि सहायता केंद्र पर जाकर सुधार सकते हैं. आप सहायता के लिए हेल्पाइन नंबर 18001155266, 011-23381092, 23382401 व 011-24300606 का भी सहारा ले सकते हैं.