All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Summer Impact: फरवरी में टूटा 122 साल का रिकॉर्ड, आगे भी प्रचंड गर्मी का अनुमान; बाजार पर क्‍या होगा असर, किन शेयरों में दिखेगी तेजी

Summer Impact Market: इस साल फरवरी महीने में पड़ी रिकॉर्ड गर्मी पर सरकार से लेकर बाजार तक में हलचल दिख रही है. मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि इस साल फरवरी में साल 1901 के बाद सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है कि मार्च-मई में भी तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है. आने वाले दिनों में प्रचंड गर्मी के अनुमान का शेयर बाजार पर भी असर हो रहा है और आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. गर्मी से कई सेक्टर्स को फायदा होगा. कुछ सेक्टर्स के लिए यह निगेटिव खबर है. आइए समझते हैं, सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने की वजहें, सरकार की तैयारियां और बाजार में किन कंपनियों के लिए यह पॉजिटिव या निगेटिव रह सकता है. 

ये भी पढ़ें– Punjab National Bank: इस बैंक ने द‍िया झटका, कल से लागू होगा नया न‍ियम; ग्राहकों को देना होगा ज्‍यादा पैसा

प्रचंड गर्मी की क्या हैं वजहें

IMD ने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 1901 (122 साल का रिकॉर्ड) के बाद फरवरी में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. मार्च-मई के बीच ला नीना कमजोर होने का अनुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि मार्च-मई में सामान्य से ज्याादा तापमान रहने का अनुमान है. मध्य, उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में हीट वेव की आशंका है.

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रचंड गर्मी की अहम वजह जल्दी और मजबूत एंटी साइक्लोन सर्कुलेशन है. इससे गुजरात और कोंकण में गर्मी की लहर है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में कम बर्फबारी भी वजह है.

ये भी पढ़ें– OPS: पुरानी पेंशन योजना पर क्या कदम उठाएगी सरकार? फटाफट जानें

सरकार की क्या है तैयारी

गर्मी के पूर्वानुमान को देखते हुए सरकार ने पावर सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए कोल उत्पादन पूरी क्षमता से करने के निर्देश दिए हैं. पावर मिनिस्ट्री के इंटरनल नोटिस में इम्पोर्टेड कोल प्लांट को पूरी क्षमता पर काम करने का आदेश दिया गया है. प्लांट 6 मार्च से अगले 3 महीनो के लिए पूरी क्षमता पर काम करेंगे. अप्रैल में पीक मांग की उम्मीद है. ऐसा अनुमान है कि सर्दी की गेहूं की फसल को नुकसान की संभावना है. रूरल क्षेत्रों की डिस्पोजबल आय पर भी असर होगा.

किन सेक्टर कंपनियों के लिए पॉजिटिव

AC/Cooler/fridge manufacturers 

ये भी पढ़ें– LIC की 3 बेस्ट पॉलिसी! रिटर्न की फुल गारंटी, निवेश करने पर मिलते हैं कई फायदे, चेक कर लें डिटेल

Voltas

Havells

Amber

Symphony

Orient electric

DIXON

Blue Star

Beverage players 

Varun beverages

United breweries

इन सेक्टर/कंपनियों के लिए निगेटिव

Negative – rural focused stocks

FMCG

Auto – Maruti/eicher/M&M

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top